धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में मंगलवार को शराब के नशे में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी युवक से समझाइश का प्रयास किया. करीब 3 घंटे बाद युवक को नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि घर के बंटवारे से नाराज होकर युवक ने ये कदम उठाया.
सैंपऊ तहसीलदार देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 35 वर्षीय रामू पुत्र भगवान सिंह कुशवाह शराब के नशे में धुत होकर तसीमों कस्बे में 11000 केवी विद्युत लाइन के खंभे पर चढ़ गया. गनीमत थी कि इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद थी. मौके पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिन्होंने डिस्कॉम को सूचित कर विद्युत सप्लाई को पूरी तरह से बंद करा दिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद सीओ विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरभान सिंह, कौलारी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा, बसई नवाब तहसीलदार राकेश गिरी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें. किसी और से शादी करने जा रही थी प्रेमिका, नाराज प्रेमी टावर पर चढ़ा
3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा : एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने खंभे पर चढ़े युवक से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वो जिद पर अड़ा रहा. बताया जा रहा है कि घर के बंटवारे से नाराज होकर युवक खंभे पर चढ़ा था. प्रशासन ने हिस्सा बंटवारा करने के साथ ही युवक की मांग मानने का भरोसा भी दिलाया. करीब 3 घंटे बाद युवक को नीचे उतार लिया गया है.