ETV Bharat / state

धौलपुर में युवक का फंदे से लटका मिला शव - मौत

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में ससुराल में युवक की मौत हो गई है. शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है.

धौलपुर में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:01 AM IST

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड में ससुराल में युवक की मौत हो गई है. शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. मामले को पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. मौत के 15 घंटे बाद पुलिस की सूचना दी गई.

धौलपुर में युवक ने की आत्महत्या

मामला धौलपुर के बसेड़ उपखंड स्थित मदनपुर ग्राम पंचायत का है. जहां मंगलवार यानी 14 मई को ससुराल पहुंचे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक एमपी के मुरैना जिले के चिन्नानी थाना इलाके में स्थित बैधपुरा सिगरौली का रहने वाला था. गुरूवार दोपहर करीब 4 बजे पता चला कि उनसे अपने साफी से फांसी का फंदा बनाया और पेड़ से लटकर कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक गुरूवार को गांव में ही देवता पर पूजा-पाठ करने के बाद खाना खाकर 3 बजे करीब युवक लापता हो गया. युवक ने गांव से 500 सौ मीटर दूर जाकर पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवक एमपी के बैधपुरा, सिगरौली थाना चिन्नौनी जिला मुरैना का निवासी था जो मदनपुर पंचायत निवासी कारीतीर का दामाद था.

जमाई की मौत होने के बाद ससुरालियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दे दी थी. परिजन एमपी के निवासी थे, लेकिन घटना स्थल से महज 5 से 7 किमी दूर थे. दोनो गांवों के बीच सिर्फ चंबल नदी का फासला था. सूचना मिलने के बाद रात 2 बजे परिजन घटना स्थल पर पहुचे तथा सुबह 6 बजे सरमथुरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद ही पेड़ से लटके शव को उतारा गया. पुलिस ने अस्पताल में कार्यवाही कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया. वहीं मृतक के भाई मातादीन ने बताया कि वह मंदबुद्धि था. तीन दिन से देवी-देवताओ की पूजा में व्यस्त था. 14 मई को पत्नी को लेने गांव से ससुराल आया था. 15 मई को पत्नी व बच्चों के वीलौनी स्थित चामुण्डा माता के दर्शन करने आ गया. 16 मई को मृतक युवक सुबह से गांव के देवता की पूजा अर्चना कर रहा था. देवता के मंदिर पर खाना खाने के बाद 3 बजे राममूर्ति गायब हो गया. शाम 5 बजे करीब राममूर्ति को पेड़ से लटका देखा तो ससुरालियों ने इसकी सूचना घर पर दी.

एएसआई वासुदेवसिंह ने कहा कि यह घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मिली थी. घटना स्थल पर एक युवक का शव पेड से लटकता शव मिला. जिसके बाद शव को पेड़ से उतारकर रमथुरा अस्पताल में चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड में ससुराल में युवक की मौत हो गई है. शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. मामले को पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. मौत के 15 घंटे बाद पुलिस की सूचना दी गई.

धौलपुर में युवक ने की आत्महत्या

मामला धौलपुर के बसेड़ उपखंड स्थित मदनपुर ग्राम पंचायत का है. जहां मंगलवार यानी 14 मई को ससुराल पहुंचे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक एमपी के मुरैना जिले के चिन्नानी थाना इलाके में स्थित बैधपुरा सिगरौली का रहने वाला था. गुरूवार दोपहर करीब 4 बजे पता चला कि उनसे अपने साफी से फांसी का फंदा बनाया और पेड़ से लटकर कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक गुरूवार को गांव में ही देवता पर पूजा-पाठ करने के बाद खाना खाकर 3 बजे करीब युवक लापता हो गया. युवक ने गांव से 500 सौ मीटर दूर जाकर पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवक एमपी के बैधपुरा, सिगरौली थाना चिन्नौनी जिला मुरैना का निवासी था जो मदनपुर पंचायत निवासी कारीतीर का दामाद था.

जमाई की मौत होने के बाद ससुरालियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दे दी थी. परिजन एमपी के निवासी थे, लेकिन घटना स्थल से महज 5 से 7 किमी दूर थे. दोनो गांवों के बीच सिर्फ चंबल नदी का फासला था. सूचना मिलने के बाद रात 2 बजे परिजन घटना स्थल पर पहुचे तथा सुबह 6 बजे सरमथुरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद ही पेड़ से लटके शव को उतारा गया. पुलिस ने अस्पताल में कार्यवाही कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया. वहीं मृतक के भाई मातादीन ने बताया कि वह मंदबुद्धि था. तीन दिन से देवी-देवताओ की पूजा में व्यस्त था. 14 मई को पत्नी को लेने गांव से ससुराल आया था. 15 मई को पत्नी व बच्चों के वीलौनी स्थित चामुण्डा माता के दर्शन करने आ गया. 16 मई को मृतक युवक सुबह से गांव के देवता की पूजा अर्चना कर रहा था. देवता के मंदिर पर खाना खाने के बाद 3 बजे राममूर्ति गायब हो गया. शाम 5 बजे करीब राममूर्ति को पेड़ से लटका देखा तो ससुरालियों ने इसकी सूचना घर पर दी.

एएसआई वासुदेवसिंह ने कहा कि यह घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मिली थी. घटना स्थल पर एक युवक का शव पेड से लटकता शव मिला. जिसके बाद शव को पेड़ से उतारकर रमथुरा अस्पताल में चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

Intro:मदनपुर पंचायत के कारीतीर में गुरूवार को दामाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के बाद मृतक का शव 15 घंटा तक पेड से लटका रहा लेकिन ससुरालीजन देखते रहे। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पहुॅचने के बाद मृतक युवक के शव को पेड से उतारा तथा पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के सुपुर्द किया।Body:बसेडी(धौलपुर)। सरमथुरा उपखंड के कारीतीर में मंगलवार को ससुराल आए एक युवक ने तीन दिन रूकने के बाद गुरूवार दोपहर 4 बजे करीब पेड से साफी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक तीन दिन से ससुराल में बच्चो के साथ रहकर देवी-देवताओ की पाठ पूजा कर रहा था। गुरूवार को गांव में ही देवता पर पूजा-पाठ करने के बाद खाना खाकर 3 बजे करीब युवक लापता हो गया। युवक ने गांव से 500 सौ मीटर दूर जाकर पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक एमपी के बैधपुरा, सिगरौली थाना चिन्नौनी जिला मुरैना का निवासी था जो मदनपुर पंचायत के कारीतीर का दामाद था। एएसआई वासुदेवसिह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे करीब सूचना मिली कि राममूर्ति पुत्र बद्री उम्र 26 बर्ष ने कारीतीर के समीप चंबल के तीर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर घटना स्थल पहुॅचे तो एक युवक का शव पेड से लटका हुआ था। परिजनो से पूछताछ करने के बाद शव को पेड से उतारकर अस्पताल लेकर आए तथा सरमथुरा अस्पताल में चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई मातादीन ने बताया कि मृतक युवक मंदबुद्धि था जो तीन दिन से देवी-देवताओ का पूजा-पाठ कर रहा था। जबकि मृतक अपनी पत्नी व बच्चो को लेने के लिए ससुराल आया था। पुलिस ने मृतक के शव को परिजनो के सुपुर्द कर मर्ग दर्ज की है।

रात 2 बजे घटना स्थल पहुॅचे परिजन

दामाद की मौत होने के बाद ससुरालियो ने घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दी। मृतक के परिजन एमपी के निवासी थे लेकिन घटना स्थल से महज 5 से 7 किमी दूर थे। दोनो गांवो के बीच सिर्फ चंबल नदी का फासला था। सूचना मिलने के बाद रात 2 बजे परिजन घटना स्थल पर पहुॅचे तथा सुबह 6 बजे सरमथुरा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुॅचने के बाद ही पेड से लटके शव को उतारा गया। पुलिस ने अस्पताल में कार्यवाही कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

तीन दिन से देवी-देवताओ की पूजा में व्यस्त था युवक

मृतक के भाई मातादीन ने बताया कि मृतक युवक राममूर्ति 14 मई को पत्नी को लेने गांव से ससुराल आया था। 15 मई को पत्नी व बच्चो के वीलौनी स्थित चामुण्डा माता के दर्शन करने आ गया। 16 मई को मृतक युवक सुबह से गांव के देवता की पूजा अर्चना कर रहा था। देवता के मंदिर पर खाना खाने के बाद 3 बजे राममूर्ति गायब हो गया। शाम 5 बजे करीब राममूर्ति को पेड से लटका देखा तो ससुरालियो ने सूचना दी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.