ETV Bharat / state

धौलपुर में संभागीय आयुक्त ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Divisional Commissioner took review meeting

धौलपुर में शुक्रवार को आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में समस्त कार्यों का समय पर निस्तारण और क्रियान्वयन समय पर किया जाए.

Divisional Commissioner took review meeting, संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:09 PM IST

धौलपुर. सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग और आमजन तक उनकी पहुंच सुलभ बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में समस्त कार्यों का समय पर निस्तारण और क्रियान्वयन समय पर किया जाए.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी लंबित प्रकरणों का निस्तारण की शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी अपने क्षेत्रा मे भ्रमण करना सुनिश्चित करे.

पढ़ें- सदन में उठा पटवारियों की हड़ताल से जुड़ा सवाल, सुनिये मंत्री हरीश चौधरी ने क्या दिया जवाब

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को बजट घोषणा में ली गई सड़कों का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए. तहसील कार्यालय एवं कॉलेज और आबकारी कार्यालय के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने धनौरा विकास पथ पर किए गए घटिया निर्माण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए पुनः निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि एवं घरेलू कनेक्शनों की पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए.

33 केवी जीएसएस के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराए, जिससे विद्युत छिजत कम की जाए और लोगों को भरपूर विद्युत की आपूर्ति मिल सकें. उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं की स्थिति की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना जॉच की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि पुलिए और अन्य विभाग के शेष कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाए और टीकाकरण की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें. मोबाईल ओपीडी वैन से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक ले जाकर ग्रामीण व्यक्तियों को चिकित्सा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि योजनाओं के साथ-साथ उनका लक्ष्य भी निर्धारित करें, ताकि आमजन तक सही समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डांग क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए टेंकरों की व्यवस्था के साथ ही खराब पड़े हैडपम्पों को दुरस्त कराना सुनिश्चित करें.

आंगई एवं चम्बल पेयजल प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कार्यो में प्रगति प्रदान की जाए. उन्होंने उप निदेशक आईसीडीएस को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए दिए जाने वाले पोषाहार पर निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी भौतिक और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर प्लान बानकर औचक निरीक्षण करें. मनरेगा में पूरा काम पूरा दाम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

पढ़ें- OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

ग्राम पंचायत के निरीक्षण करते समय रजिस्टर संधारण में नोट लगाया जाना आवश्यक है. सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों को लाभ देते हुए खनन क्षेत्रों में चिकित्सा कैम्पों का आयोजन करें. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नीति आयोग से प्राप्त 10 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि से जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं पशुपालन और कृषि के क्षेत्रों में किए गए कार्यो के संबंध में जानकारी दी. साथ ही जिले में महिला एवं बालिकाओं को सबल बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के आयोजनों और किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम उड़ान तारा के प्रशिक्षणों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में भैस और डेयरी उद्योग धन्धें के लिए स्वयं सहायता समूह को 21 करोड़ रुपये का बैंको की ओर से ऋण उपलब्ध करवाया गया है. इससे अवश्य ही लाभ मिलेगा. सरमथुरा क्षेत्रा में बकरी प्रजनन केन्द्र भी खोला गया है.

धौलपुर. सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग और आमजन तक उनकी पहुंच सुलभ बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में समस्त कार्यों का समय पर निस्तारण और क्रियान्वयन समय पर किया जाए.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी लंबित प्रकरणों का निस्तारण की शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी अपने क्षेत्रा मे भ्रमण करना सुनिश्चित करे.

पढ़ें- सदन में उठा पटवारियों की हड़ताल से जुड़ा सवाल, सुनिये मंत्री हरीश चौधरी ने क्या दिया जवाब

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को बजट घोषणा में ली गई सड़कों का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए. तहसील कार्यालय एवं कॉलेज और आबकारी कार्यालय के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने धनौरा विकास पथ पर किए गए घटिया निर्माण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए पुनः निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि एवं घरेलू कनेक्शनों की पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए.

33 केवी जीएसएस के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराए, जिससे विद्युत छिजत कम की जाए और लोगों को भरपूर विद्युत की आपूर्ति मिल सकें. उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं की स्थिति की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना जॉच की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि पुलिए और अन्य विभाग के शेष कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाए और टीकाकरण की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें. मोबाईल ओपीडी वैन से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक ले जाकर ग्रामीण व्यक्तियों को चिकित्सा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि योजनाओं के साथ-साथ उनका लक्ष्य भी निर्धारित करें, ताकि आमजन तक सही समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डांग क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए टेंकरों की व्यवस्था के साथ ही खराब पड़े हैडपम्पों को दुरस्त कराना सुनिश्चित करें.

आंगई एवं चम्बल पेयजल प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कार्यो में प्रगति प्रदान की जाए. उन्होंने उप निदेशक आईसीडीएस को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए दिए जाने वाले पोषाहार पर निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी भौतिक और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर प्लान बानकर औचक निरीक्षण करें. मनरेगा में पूरा काम पूरा दाम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

पढ़ें- OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

ग्राम पंचायत के निरीक्षण करते समय रजिस्टर संधारण में नोट लगाया जाना आवश्यक है. सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों को लाभ देते हुए खनन क्षेत्रों में चिकित्सा कैम्पों का आयोजन करें. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नीति आयोग से प्राप्त 10 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि से जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं पशुपालन और कृषि के क्षेत्रों में किए गए कार्यो के संबंध में जानकारी दी. साथ ही जिले में महिला एवं बालिकाओं को सबल बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के आयोजनों और किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम उड़ान तारा के प्रशिक्षणों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में भैस और डेयरी उद्योग धन्धें के लिए स्वयं सहायता समूह को 21 करोड़ रुपये का बैंको की ओर से ऋण उपलब्ध करवाया गया है. इससे अवश्य ही लाभ मिलेगा. सरमथुरा क्षेत्रा में बकरी प्रजनन केन्द्र भी खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.