धौलपुर. संभागीय आयुक्त बेरवाल स्थानीय जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गरीब, बेसहारा, पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर हो, जिससे उन्हें धन औ समय बर्बाद न करना पड़े.
उन्होंने समस्त प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कार्य दिवस में जनसुनवाई के लिए समय निर्धारित करें, जिससे परिवादी अपनी समस्या लेकर समाधान के लिए इधर-उधर न भटकें तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर त्वरित समाधान करें. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों जिनमें बजट संबंधी या कानूनी बाध्यता आती हो तो परिवादी को समझाइश से संतुष्ट करें. उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं 181 पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करें.
यह भी पढ़ें: चंबल नदी के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर और मुकेश ठाकुर के लिए एसपी ने चलाया सर्चिंग अभियान, नहीं लगा कोई भी डकैत हाथ
जनसुनवाई के दौरान संतोष, कप्तान सिंह, फतेह सिंह, वेद प्रकाश, कन्हैया लाल, गुड्डी, रामवीर, महेन्द्र सिंह, नेमीचन्द की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवादियों की फरियाद सुने और उनकी परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 का आयोजन....
धौलपुर शहर के नगर परिषद के मेला ग्राउंड पर गुरुवार को राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में विजेता रही टीम और उनके खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के अंतर्गत 32 जिलों के 570 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
कार्यक्रम समापन के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा खेल से खेल की भावना उत्पन्न होती है. खेल हमेशा मनोरंजन के लिए खेला जाता है, हार जीत उसका दूसरा पहलू होता है. खेल के माध्यम से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. वर्तमान युग में खेल ने ऊंचाइयों को स्थापित किया है. खेल के माध्यम से देश के युवा एवं युवतियों ने भारत देश का विश्व भर में नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा
संबोधन में उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल के प्रति समर्पित रहना चाहिए. खेल की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उसको उसकी भावना के अनुरूप खेलना चाहिए. शत-प्रतिशत योगदान ही खिलाड़ी का लक्ष्य रहता है. खेल के अंदर तल्लीनता एवं जुनून विशेष जरूरी है. क्योंकि खेल के अंदर अगर प्रतिस्पर्धा नहीं होगी तो योगदान में हमेशा कमी रहती है. लिहाजा खिलाड़ी खेल के प्रति समर्पित होकर लक्ष्य को हासिल करें. भारत देश में क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों में देश के खिलाड़ियों ने विश्व के पटल पर पहचान बनाई है.
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने बताया राजस्थान राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान प्रदेश के 32 जिलों की टीमों ने भाग लिया था. सभी खिलाड़ियों ने पसीना बहा कर खेल के प्रति समर्पित होकर शत प्रतिशत योगदान दिया था. उन्होंने कहा पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान धर्मेंद्र जिला चूरू ने हासिल किया, द्वितीय स्थान प्रदीप कुमार जिला श्रीगंगानगर ने हासिल किया और तीसरा स्थान लोकेश जिला अलवर ने हासिल किया.
यह भी पढ़ें: बाड़ी में मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला, बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पूजा कुमारी जिला झालावाड़ ने हासिल किया. दूसरा स्थान मीणा जिला बांसवाड़ा ने हासिल किया एवं तीसरा स्थान संतोष जिला चूरू ने हासिल किया. बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रदीप कुमार सैनी जिला अलवर ने हासिल किया. दूसरा स्थान पूरणमल गुर्जर जिला अलवर ने हासिल किया और तीसरा स्थान संदीप जिला सीकर ने हासिल किया. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ममता चौधरी जिला बाड़मेर और राजकुमारी बांसवाड़ा एवं तीसरा स्थान हासिल किया.