धौलपुर. जिला जनाभियोग और सतर्कता समिति की माह के दूसरे सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने 14 प्रकरणों में से 9 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों में पुनः जांच और सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए.
उन्होंने विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति कई चक्कर लगाने के बाद जब वह निराश हो जाता है और उसका वाजिब काम नहीं होता है तब वो समिति में आता है.
पढ़ें- धौलपुर: महिला पर दुष्कर्म के नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
साथ ही कहा कि समिति के प्रकरणों को गंभीरता से ले और उसका त्वरित निराकरण कर बैठक से एक सप्ताह पूर्व पालना रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें. गौरव परमार पुत्र अमरसिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए उप निदेशक सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जन आधार कार्ड और विकास अधिकारी को राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें.
वहीं, नसीम पत्नी इरशाद खां के प्रार्थना पत्रा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सौ फुटा रोड पोखरपुरा के निवासियों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रा पर आयुक्त नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए परिवाद की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें. अमर सिंह पुत्र सरूपा की सुनवाई करते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि परिवादी के प्रार्थना पत्रा की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान किया जाना सुनिश्चित करें.
पढ़ें- धौलपुर में शांतिपूर्वक तरीके से हुई प्री-डीएलएड परीक्षा की शुरुआत
उन्होंने कहा कि आम जन की सुनवाई कर प्रभावी तौर पर राहत देना और राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य और दायित्व बनता है. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के उपरांत जन अभाव अभियोग समिति की बैठक को अवगत कराए. सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गूगल ड्राइव, 181 और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज वकाया प्रकरणों का निस्तारण किया जाना आवश्यक है.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक कलेक्टर भारती भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीना सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.