धौलपुर. उपखण्ड और तहसील कार्यालय बाड़ी का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया. गिरदावर और पटवारियों की शिकायतें मिलने पर उनको गम्भीरता से लेते हुए गिरदावर प्रदीप वर्मा को तत्काल प्रभाव से सरमथुरा तहसील के गिरदावर सर्किल झिरी में लगाने के निर्देश दिए. साथ ही पटवार सर्किल बाड़ी नम्बर 1 की पटवारी लखनबाई मीणा को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य और अन्य कार्यों में लगे कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्ड कार्यालय से जारी पत्रा तहसीलदार को उनकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करें.
तहसील बाड़ी में निरीक्षण के दौरान कनवर्जिन के 2 मामले नियमों के खिलाफ आवासीय भूमि रूपान्तरण की गई है. इन दोनों प्रकरणों में वर्तमान तहसीलदार बाड़ी को 16 सीसीए में चार्जशीट जारी की गई है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भूमि रूपान्तरण के मामलों को गम्भीरता से लें. इनमें नियम खिलाफ कोई भी भूमि रूपान्तरण नहीं की जाए. नियम के खिलाफ रूपान्तरण करने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में दायर न्यायालय प्रकरणों, राजस्व संबंधी पत्रावलियों, रास्ता संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, भूमि विभाजन, नामान्तरण, पत्थर गढ़ी, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. उपखण्ड के आमजनों की समस्या सुनकर उनके समाधान करने के लिए प्रतिदिन का समय निश्चित करते हुए सुनवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- धौलपुर की महिला ने PM को लिखा पत्र, गुमशुदा पुत्र को दस्तयाब करने की मांग
उन्होंने राजस्व विवादों के मुकदमों की फाइलों को देखा और लंबित मुकदमे जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान कार्यालय में कार्मिकों की ओर से किए जा रहे कार्य में खामियां दिखाई दी. इस पर उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में खामी मिलने पर सम्बन्धित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
उन्होंने अभिलेखागार, राजस्व संग्रह, कम्प्यूटर कक्ष को देखा. सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की जानकारी ली. उन्होंने लेखा प्रेषण की स्थिति के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली, एकाउंट की स्थिति के बारे में पूछताछ की. उन्होंने विभिन्न तरह के कार्यों के संधारण के साथ ही प्रपत्रों के पेंडिंग की भी जानकारी ली. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाड़ी राधेश्याम, तहसीलदार बाड़ी परषोत्तम लाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.