ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित हुई - धौलपुर में कोरोना नियंत्रण को लेकर बैठक

धौलपुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के वालेंटियर के साथ बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण और उसकी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में चर्चा की गई.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
कोरोना नियंत्रण को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:44 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी रोकथाम और नियंत्राण के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के वालेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की दर तीव्रता से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार बढ़ते संक्रमण से खतरा उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाओं के चलते आमजन की भागीदारी के साथ-साथ वालेंटियर्स का योगदान महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा.

उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों की ओर से मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना बहुत आवश्यक है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है.

पढ़ें: धौलपुर में बैंड-बाजे ,घोड़ी-बग्गी का काम करने वाले वाले कलाकारों का छलका दर्द, भुखमरी की आई नौबत

उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस विपत्ति के काल में जिला प्रशासन का सहयोग कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.

इसके अलावा कहा कि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और वालेंटियर्स आदि की सक्रिय सहभागिता से ही कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सकती है. साथ ही मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना के साथ-साथ वैक्सीनेशन कराए. बैठक में एसडीम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी अन्य स्वंयसेवक उपस्थित रहे.

राजाखेड़ा में जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोढ़ी का पुरा और परसोंदा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पंचायत ढोढ़ी का पुरा में आयोजित किया गया. जिसमें सरकार की मंशा के अनुसार हर घर को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई. साथ ही बैठक में सभी लोगों से अपने बेहतर कल के लिए पानी की बर्बादी रोकने की अपील की गई.

धौलपुर में बिना मास्क के दुकानों में आने के लिए लोगों को किया गया पाबंद

धौलपुर जिले में गत दिनों कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन को सम्भावित खतरे से बचाने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समस्त दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पाबन्द किया है. जिसमें दुकानदार की ओर से जिस किसी उपभोक्ता ने मास्क नहीं पहन रखा है. उसको बिक्री नहीं की जाए और ना ही दुकान में प्रवेश दिया जाएगा.

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी रोकथाम और नियंत्राण के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के वालेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की दर तीव्रता से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार बढ़ते संक्रमण से खतरा उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाओं के चलते आमजन की भागीदारी के साथ-साथ वालेंटियर्स का योगदान महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा.

उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों की ओर से मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना बहुत आवश्यक है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है.

पढ़ें: धौलपुर में बैंड-बाजे ,घोड़ी-बग्गी का काम करने वाले वाले कलाकारों का छलका दर्द, भुखमरी की आई नौबत

उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस विपत्ति के काल में जिला प्रशासन का सहयोग कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.

इसके अलावा कहा कि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और वालेंटियर्स आदि की सक्रिय सहभागिता से ही कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सकती है. साथ ही मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना के साथ-साथ वैक्सीनेशन कराए. बैठक में एसडीम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी अन्य स्वंयसेवक उपस्थित रहे.

राजाखेड़ा में जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोढ़ी का पुरा और परसोंदा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पंचायत ढोढ़ी का पुरा में आयोजित किया गया. जिसमें सरकार की मंशा के अनुसार हर घर को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई. साथ ही बैठक में सभी लोगों से अपने बेहतर कल के लिए पानी की बर्बादी रोकने की अपील की गई.

धौलपुर में बिना मास्क के दुकानों में आने के लिए लोगों को किया गया पाबंद

धौलपुर जिले में गत दिनों कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन को सम्भावित खतरे से बचाने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समस्त दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पाबन्द किया है. जिसमें दुकानदार की ओर से जिस किसी उपभोक्ता ने मास्क नहीं पहन रखा है. उसको बिक्री नहीं की जाए और ना ही दुकान में प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.