ETV Bharat / state

धौलपुर : कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का डीआईजी ने किया निरीक्षण, पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - DIG inspected curfew affected area

धौलपुर की राठौर कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को कर्फ्यू के हालातों का जायजा लेने डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ धौलपुर पहुंचे. जहां कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक से जानकारी हासिल की. इस दौरान आईजी ने लॉकडाउन की पालना एवं धारा 144 की सख्ती से पालना के दिशा निर्देश भी दिए.

डीआईजी ने किया निरीक्षण, dholpur news, rajasthan news, hindi news, भरतपुर रेंज डीआईजी
भरतपुर रेंज डीआईजी ने लिया कर्फ्यू ग्रस्त इलाके जायजा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:52 PM IST

धौलपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गोड़ गुरुवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने शहर की राठौर कॉलोनी में पाए गए कोरोना मरीज के कारण लगाए गए कर्फ्यू के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके सहित बफर जोन एरिया में लगाए गए कर्फ्यू की पालना कराने के सख्ती से निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीआईजी

डीआईजी ने राठौर कॉलोनी पर तैनात पुलिस के जवानों से भी हालातों का जायजा लिया. राठौर कॉलोनी के निरीक्षण के बाद डीआईजी शहर के निरीक्षण के लिए निकल गए. शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए डीआईजी ने लॉकडाउन की पालना के हालातों का भी जायजा लिया. उसके बाद मध्य प्रदेश सीमा सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे. जहां सीमा के अंदर आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए.

डीआईजी ने पुलिस के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही पुलिस के अधिकारियों सहित जवानों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने के भी आदेश दिए. इस दौरान डीआईजी ने धौलपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस ने सराहनीय काम किया है. इस संकट की घड़ी एवं विपरीत परिस्थितियों में पुलिस का हौसला वाकई काबिले तारीफ रहा है.

धौलपुर जिले में मात्र एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है, जो स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीच मैं है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोरेना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. उसके अलावा भरतपुर जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज 20 पाए गए है. ऐसे में धौलपुर पुलिस ने सराहनीय एवं प्रशंसनीय काम किया है.

पढ़ें- राजस्थान 'जल', 'थल' और 'नभ' के रास्ते जीतेगा कोरोना से जंग?

साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस ही उपचार है. इस चक्र को तोड़ने में धौलपुर पुलिस सफल और कामयाब साबित हुई है. डीआईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन की सभी पालना करें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. समाज में सोशल डिसेंट्स बनाए रखें, जिससे कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा मौजूद रहे.

धौलपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गोड़ गुरुवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने शहर की राठौर कॉलोनी में पाए गए कोरोना मरीज के कारण लगाए गए कर्फ्यू के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके सहित बफर जोन एरिया में लगाए गए कर्फ्यू की पालना कराने के सख्ती से निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीआईजी

डीआईजी ने राठौर कॉलोनी पर तैनात पुलिस के जवानों से भी हालातों का जायजा लिया. राठौर कॉलोनी के निरीक्षण के बाद डीआईजी शहर के निरीक्षण के लिए निकल गए. शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए डीआईजी ने लॉकडाउन की पालना के हालातों का भी जायजा लिया. उसके बाद मध्य प्रदेश सीमा सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे. जहां सीमा के अंदर आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए.

डीआईजी ने पुलिस के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही पुलिस के अधिकारियों सहित जवानों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने के भी आदेश दिए. इस दौरान डीआईजी ने धौलपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस ने सराहनीय काम किया है. इस संकट की घड़ी एवं विपरीत परिस्थितियों में पुलिस का हौसला वाकई काबिले तारीफ रहा है.

धौलपुर जिले में मात्र एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है, जो स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीच मैं है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोरेना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. उसके अलावा भरतपुर जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज 20 पाए गए है. ऐसे में धौलपुर पुलिस ने सराहनीय एवं प्रशंसनीय काम किया है.

पढ़ें- राजस्थान 'जल', 'थल' और 'नभ' के रास्ते जीतेगा कोरोना से जंग?

साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस ही उपचार है. इस चक्र को तोड़ने में धौलपुर पुलिस सफल और कामयाब साबित हुई है. डीआईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन की सभी पालना करें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. समाज में सोशल डिसेंट्स बनाए रखें, जिससे कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.