धौलपुर. जिले की ग्यारह वर्षीय बेटी ने ग्रेपलिंग (मलयुद्ध) प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया हैं. कक्षा 6 में पढ़ने वाली पूनम उर्फ रौनक गोस्वामी शुरू से मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रही हैं और उसमें भी कांस्य, रजत पदक हासिल किए हैं. 11 वर्षीय बेटी की कामयाबी पर परिजनों समेत जिले के लोगों में खुशी है. बालिका का चयन राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में हुआ है.
राजस्थान ग्रेपलिंग (मलयुद्ध) की ओर से जयपुर में 28 फरवरी को आयोजित हुई प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के 12 जिले के 160 नन्हें खिलाड़ियों ने भाग लिया. ग्रेपलिंग (मलयुद्ध) प्रतियोगिता में धौलपुर जिले की पूनम गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल पर कब्जा कर लिया.
प्रतियोगिता में हर्ष प्रताप सिंह परमार, राधिका, धानी, तेजस नरवर और अर्जुन सिंह परमार ने सिल्वर और अन्य मैडलों पर कब्जा किया हैं. धौलपुर जिले के चार विजेता खिलाड़ियों का राजस्थान की टीम में सलेक्शन हुआ हैं. जिसमें पूनम गोस्वामी भी शामिल हैं.
पढ़ें- धौलपुर: 90-90 हजार के राजस्थान और यूपी के दो इनामी दस्यू गिरफ्तार
पूनम गोस्वामी अब 04 अप्रैल से 06 अप्रैल तक गोवा में होने वाली वेस्ट जॉन प्रतियोगिता में भाग लेंगी. धौलपुर पहुंचने पर ली मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने नन्हें विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया. गोल्ड मैडल विजेता पूनम गोस्वामी के परिजनों ने बताया कि पूनम शुरू से ही मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रही हैं और उसमें भी कांस्य और रजत पदक हासिल किए हैं और अब गोवा खेलने जाएगी. नन्ही बालिका की कामयाबी पर परिजनों समेत जिले वासियों में खुशी देखी जा रही है. बालिका को सोशल मीडिया पर भी बधाइयां दी जा रही है.