बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बात करने के लिए मांगे गए मोबाइल को वापस मांगने पर आरोपी और उसकी पत्नी ने पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मियों ने तत्परता से युवक को भर्ती कर उपचार शुरू किया.
पीड़ित की मां ने बताया कि छोटा लड़का ने अपना फोन पड़ोसी को बात करने के लिए दिया था. जब वह मोबाइल को वापस मांगने के लिए गया तो इसी बात पर नाराज होकर आरोपी और उसकी पत्नी ने उस पकड़ लिया और मारपीट करने लगे.
यह भी पढ़ें- पंचायती राज शिक्षक संघ के 200 सदस्यों ने थामा शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दामन
इसी दौरान बड़ा लड़का गोपाल मजदूरी कर घर आया तो झगड़ा देख अपने छोटे भाई को बचाने लगा. लेकिन, आरोपियों ने छोटे लड़के को छोड़ बड़े लड़के गोपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चिकित्सक राजीव गोयल ने बताया कि 32 वर्षीय गोपाल पुत्र हरविलास कुशवाह निवासी जमालपुरा गुमट को घायल अवस्था में उसके परिजन अस्पताल लेकर आए. जिसे तत्काल ही भर्ती कर उपचार दिया गया. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और अस्पताल में घायल युवक का उपचार जारी है.