धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के पुराने तहसील भवन पर पुजारी द्वारा अवैध तरीके से किये गए अतिक्रमण को उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हटवा दिया. भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन ने पुजारी से समझाइश कर पुराने तहसील परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
समझाश कर हटवाया अतिक्रमण
तहसीलदार गिरधारी लाल मीणा ने बताया कि सैपऊ कस्बा के पुराने भवन पर पास में मौजूद पुजारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. शिकायत पर कलक्टर राकेश जायसवाल ने तहसील भवन से अतिक्रमण को हटाने के सख्त आदेश दिए थे. इस प्रकरण में सोमवार को पुलिस ने पुजारी की समझाइश कर तहसील परिसर से अतिक्रमण हटवा दिया. वही पुजारी को आगे भी अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई.
यह भी पढ़ें- अजमेरः गर्भवती महिला के बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा...चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
लम्बे समय से कर रहा था अतिक्रमण
गौरतलब है कि कस्बे के पुराने तहसील भवन में पुजारी गिर्राज शर्मा ने लंबे समय से अतिक्रमण किया था. जिसकी शिकायत कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन के समक्ष की थी. मामले में जिला कलेक्टर ने सैपऊ तहसीलदार के पुराने भवन से अतिक्रमण को मुक्त कराने के आदेश दिए थे.