धौलपुर. तेलंगाना सरकार में सड़क और भवन मंत्री प्रशांत रेड्डी ने शनिवार को सरमथुरा उपखंड इलाके में पहुंचकर विधानसभा निर्माण के लिए रेडी पिंक और व्हाइट पत्थरों का अवलोकन किया. मंत्री रेड्डी ने डांग क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक खदानों में जाकर पत्थरों का बारीकी से देखा. साथ ही उसकी गुणवत्ता को लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा भी की.
मंत्री ने संसद भवन में लगे पत्थरों को लेकर भी खदान संचालकों के साथ चर्चा की. मंत्री ने मानपुरा खनन क्षेत्र में व्हाइट और हीरापुरा, हीरामन के डाडे में रेड खदानों में पत्थरों को देखा. इस दौरान मंत्री ने संसद भवन में लगे पत्थरों की डिमांड की तो ठेकेदार ने कई खदानें दिखाई. वहीं, मंत्री रेड्डी पिंक कलर के पत्थरों को देखने के लिए पूरे लवाजमे के साथ करौली रवाना हो गए. मंत्री प्रशांत रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना केबिनेट के लिए नए सचिवालय और विधानसभा का निर्माण कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा- फालतू बातें करना बीजेपी के नेताओं की फितरत
विधानसभा एवं सचिवालय निर्माण के लिए धौलपुर जिले के रेड एंड व्हाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. धौलपुर जिले के पत्थर से ही संसद भवन का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया धौलपुर जिले के पत्थर की गुणवत्ता सराहनीय है. यहां के पत्थर की खूबसूरती और सुंदरता बेमिसाल है. उन्होंने बताया विधान सभा का निर्माण मुख्यमंत्री के निर्णय के मुताबिक वास्तु के अनुरूप कराया जाएगा. उन्होंने बताया तेलंगना सरकार के मंत्रियों का एक समूह विभिन्न भवन योजनाओं का परीक्षण कर रहा है. विशेषज्ञों से सलाह लेकर विधानसभा एवं सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा.