बाड़ी (धौलपुर). रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के नए आदेशों का सख्ती से पालना कराने के सीएम गहलोत ने निर्देश दिए हैं. बाड़ी कस्बे में एसपी केसर सिंह शेखावत ने उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों और कस्बे के गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर आमजन को सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए. एसपी के मुताबिक बाड़ी कस्बे के लोगों में अभी भी अवेयरनेस की कमी देखी जा रही हैं. कोरोना माहमारी में कस्बे के लोग लापरवाह बने हुए हैं.
बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने कस्बे के सभी मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. जिसमें वो माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना में सजग रहने की नसीहत दी है. इस दौरान एसपी ने आम लोगों को चेताया कि इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयंकर है. इसमें सावधानी बरतनी बहुत जरूरी होगी. यह कार्य केवल पुलिस और प्रशासन का नहीं है, इसमें आम जनता का सहयोग भी जरूरी है. पुलिस की टीमों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने, दो गज की दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाकर जरूरी काम से घर से निकलने की हिदायत देते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. साथ ही गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़ें. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत धौलपुर की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाएं चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने धौलपुर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी के साथ बाड़ी थाने पहुंचकर एसपी शेखावत से मुलाकात की. साथ ही आमजन की सुरक्षा को लेकर शहर में गश्त व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा. जिस पर एसपी शेखावत ने विधायक और अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को संतुष्ट किया कि इस महामारी के दौर में आमजन की सुरक्षा को लेकर कस्बे में गश्त व्यवस्था को बढ़ा दिया जाएगा. उन्होंने कस्बे की विभिन्न समस्याओं से एसपी शेखावत को अवगत कराया.
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से जिले भर के समस्त उपखंड अधिकारियों और पुलिस सर्किल ऑफिसरों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्त से सख्त कार्यवाही कर पालन कराने के लिए आदेशित किया गया है.उन्हीं आदेशों की पालना में बाड़ी उपखंड पर उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के साथ बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा ने कमरकस राजस्थानी लठ्ठ उठाकर उपखंड अधिकारी कार्यालय से फ्लैग मार्च शुरू किया.साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन की टीम को गाइड लाइन के अनुसार सुबह 11 बजे बाद दुकानों को खोलकर दुकानदारी कर रहे तीन दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया और साथ ही एक तेल मिल संचालक राधेश्याम का 2000 रुपए का चालान भी काटा गया.