ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में सर्पदंश से एक युवक की हालत गंभीर, इलाज जारी - first aid

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में चारपाई पर सो रहे 30 वर्षीय युवक को सर्प ने काट लिया. युवक की नाजुक हालत होने पर परिजन अंधविश्वास के कारण गांव के एक हकीम के पास ले गए.

Snake bites 30-year-old man
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:13 AM IST

बाड़ी(धौलपुर) सदर थाना क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा निवासी 30 वर्षीय रामबरन पुत्र भोगी राम जाटव घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था. सोते समय चारपाई पर चढ़कर किसी विषैले सर्प ने युवक को काट लिया.

30 वर्षीय युवक को सर्प ने काटा

युवक ने सर्प के काटे जाने की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसे सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया. वही युवक की नाजुक हालत होने पर पास के ही गांव चिलाचौंद में परिजन किसी हकीम के पास लेकर गए. जहां हकीम ने करीब 3 घंटे तक युवक का उपचार किया. जहां युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई. हालत नाजुक देखकर युवक के परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.

पढ़ेंः धौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई...5 बजरी से भरे ट्रकों को किया जप्त

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राजीव गोयल ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.

बाड़ी(धौलपुर) सदर थाना क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा निवासी 30 वर्षीय रामबरन पुत्र भोगी राम जाटव घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था. सोते समय चारपाई पर चढ़कर किसी विषैले सर्प ने युवक को काट लिया.

30 वर्षीय युवक को सर्प ने काटा

युवक ने सर्प के काटे जाने की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसे सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया. वही युवक की नाजुक हालत होने पर पास के ही गांव चिलाचौंद में परिजन किसी हकीम के पास लेकर गए. जहां हकीम ने करीब 3 घंटे तक युवक का उपचार किया. जहां युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई. हालत नाजुक देखकर युवक के परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.

पढ़ेंः धौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई...5 बजरी से भरे ट्रकों को किया जप्त

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राजीव गोयल ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.

Intro:धौलपुर: अंधविश्वास के चलते युवक की हालत बिगड़ी...

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा में आंगन में चारपाई पर सो रहे 30 वर्षीय युवक को सर्प ने काट लिया। युवक के सर्प के काटे जाने की खबर सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। युवक की नाजुक हालत होने पर परिजन अंधविश्वास के कारण गांव चिलाचौंद में नीम हकीम के पास ले गए। नीम हकीम ने 3 घंटे तक युवक का उपचार किया लेकिन कोई फायदा नहीं मिलने पर परिजन दोबारा भी धौलपुर में किसी नीम हकीम के पास लेकर पहुंच गए। जहां नीम हकीम ने युवक की झाड़ फूंक कर उपचार करने की कोशिश की। लेकिन युवक को कोई फायदा नहीं होने पर परिजन फिर से युवक को गांव दोपुरा में किसी देवता पर ले गए और फिर देवता के कहने पर परिजनों ने युवक को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक की नाजुक हालत होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।Body:जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा निवासी 30 वर्षीय रामबरन पुत्र भोगी राम जाटव घर के अंदर आंगन में चारपाई पर सो रहा था। लेकिन सोते समय चारपाई पर चढ़कर किसी विषैले सर्प ने युवक को काट लिया। युुुवक ने सर्प के काटे जाने की सूचना अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों में हड़कंप मच गया। वही युवक की नाजुक हालत होने पर पास के ही गांव चिलाचौंद में किसी नीम हकीम के पास लेकर पहुंच गए। जहां नीम हकीम ने करीब 3 घंटे तक युवक का उपचार किया। लेकिन रिलीफ नहीं मिलने पर युवक को परिजन दोबारा धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित किसी नीम हकीम के पास लेकर पहुंच गए। और फिर से परिजन युवक को गांव 
दोपुरा किसी देवता पर ले गए। जहां युवक की काफी ज्यादा हालत बिगड़ गई और देवता ने अस्पताल ले जाने के लिए कहा जिस पर युवक को परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया। Conclusion:वही चिकित्सक डॉ राजीव गोयल ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Byte-1 परिजन मनोज कुमार (युवक का चचेरा भाई)।
Byte-2 डॉ राजीव गोयल (सामान्य चिकित्सालय बाड़ी)।
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।


Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.