ETV Bharat / state

Dholpur Senior Doctor Attacked By Miscreants: मरीज दिखाने आए थे बदमाश, पूर्व PMO और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सुरेश मंगल से की मारपीट - बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुरेश मंगल

धौलपुर के एक वरिष्ठ चिकित्सक के साथ बदमाशों ने मारपीट (Dholpur Senior Doctor Attacked By Miscreants) की. मरीज बनकर क्लीनिक पर हमला कर डॉक्टर को बंधक बना पहले तो हाथापाई की (Assault On Dholpur Senior Doctor) फिर बदमाश फरार हो गए. मंगलवार सुबह की इस वारदात से स्थानीय लोग सकते में हैं.

Dholpur Senior Doctor Attacked By Miscreants
डॉक्टर पर हमला
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 2:34 PM IST

धौलपुर. बाड़ी उपखंड के बसेड़ी रोड स्थित अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुरेश मंगल पर हमले (Dholpur Senior Doctor Attacked By Miscreants) का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. चिकित्सक पर मरीज बनकर आए अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. मामले (Assault On Dholpur Senior Doctor) की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पीड़ित डॉ मंगल ने बताया कि- सुबह लगभग पौने 6 बजे दो अज्ञात बदमाश मरीज को दिखाने के बहाने उनके निवास पर आये और बीमारी का पर्चा लिखवाकर फीस भी दी. इसी दौरान पर्ची पर लिखी दवाइयों के बारे में बात कर अचानक दो लोगो ने उनके साथ गाली-गलौज (Miscreants Abuses Senior Physician Of Dholpur) की. फिर जबरन उन्हें पकड़ लिया और तौलिया से बांधकर मारपीट की.

डॉक्टर पर हमला

पढ़ें- पशु चिकित्सक से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता की पत्नी गिरफ्तार, कमिश्नर कार्यालय से निकलते ही पुलिस ने दबोचा

काफी देर गुत्थमगुत्था होने के बाद जब बदमाशों को लगा कि आसपास के पड़ोसी जाग गए हैं तो वो मौके से फरार हो गए. घटना से पीड़ित वरिष्ठ फिजीशियन चिकित्सक डॉ सुरेश मंगल के शरीर पर काफी चोटे आई हैं. जिससे उनके घर और पूरी कॉलोनी में भय का माहौल बन गया है. सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए. कहा- बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते वह कहीं भी कभी भी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. वो भी तब जब पुलिस के कड़े गश्त व्यवस्था का दावा किया जा रहा है.

धौलपुर. बाड़ी उपखंड के बसेड़ी रोड स्थित अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुरेश मंगल पर हमले (Dholpur Senior Doctor Attacked By Miscreants) का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. चिकित्सक पर मरीज बनकर आए अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. मामले (Assault On Dholpur Senior Doctor) की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पीड़ित डॉ मंगल ने बताया कि- सुबह लगभग पौने 6 बजे दो अज्ञात बदमाश मरीज को दिखाने के बहाने उनके निवास पर आये और बीमारी का पर्चा लिखवाकर फीस भी दी. इसी दौरान पर्ची पर लिखी दवाइयों के बारे में बात कर अचानक दो लोगो ने उनके साथ गाली-गलौज (Miscreants Abuses Senior Physician Of Dholpur) की. फिर जबरन उन्हें पकड़ लिया और तौलिया से बांधकर मारपीट की.

डॉक्टर पर हमला

पढ़ें- पशु चिकित्सक से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता की पत्नी गिरफ्तार, कमिश्नर कार्यालय से निकलते ही पुलिस ने दबोचा

काफी देर गुत्थमगुत्था होने के बाद जब बदमाशों को लगा कि आसपास के पड़ोसी जाग गए हैं तो वो मौके से फरार हो गए. घटना से पीड़ित वरिष्ठ फिजीशियन चिकित्सक डॉ सुरेश मंगल के शरीर पर काफी चोटे आई हैं. जिससे उनके घर और पूरी कॉलोनी में भय का माहौल बन गया है. सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए. कहा- बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते वह कहीं भी कभी भी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. वो भी तब जब पुलिस के कड़े गश्त व्यवस्था का दावा किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.