धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर पार्वती नदी के नजदीक घुमावदार मोड़ पर तेज रफ्तार में टेंपो पलट गया (Road Accident In Dholpur). दुर्घटना में 8 विद्यार्थी घायल हुए हैं. जिन्हें तहसीलदार ने सरकारी गाड़ी से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. आधा दर्जन की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दुर्घटना बुधवार सुबह हुई. बसई नवाब नवाब निवासी अनुष्का (पुत्री मोहन प्रकाश), दिव्या (पुत्री भवानी शंकर), भारती (पुत्री होतम सिंह), जिगर (पुत्र राधाचरण), भुवनेश (पुत्र मोहन प्रकाश), कल्ला (पुत्र राधाचरण), थान सिंह (पुत्र भवानी शंकर) आदि अपनी दादी के भाई के मृत्यु भोज में बीघा का पुरा गांव शामिल होने गए थे. घायलों ने बताया बुधवार सुबह जल्दी अर्धवार्षिक परीक्षा होने की वजह से बाड़ी सड़क मार्ग से टेंपो में बैठ गए थे.
टेंपो चालक काफी तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. पार्वती नदी के नजदीक घुमावदार मोड़ पर टेंपो चालक संतुलन खो बैठा और टेंपो बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गए. इसी दौरान कॉलेज की बिल्डिंग का निरीक्षण कर लौट रहे तहसीलदार देवेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. तहसीलदार ने एंबुलेंस को सूचना दी. घायल विद्यार्थियों को तहसीलदार ने अपनी गाड़ी एवं एंबुलेंस के माध्यम से सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें-Dholpur Road Accident: रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरे वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत...6 घायल
6 की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है. चालक फरार बताया जा रहा है.