ETV Bharat / state

Dholpur Road Accident : टेंपो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत...2 महिला समेत तीन जख्मी - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में बसेड़ी मार्ग पर टेंपो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में (Dholpur Road Accident) टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत होने के साथ दो महिला और एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.

Dholpur Road Accident
टेंपो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 4:20 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है. वहीं, मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है.

बाड़ी सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक योगेश कुमार के मुताबिक सोमवार को बसेड़ी रोड पर पंजाबी पुरा के पास बसेड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो से बाड़ी की तरफ से जा रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई. दुर्घटना में टेंपो सवार शैलेश पुत्र श्याम सुंदर गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी रेवई की मौत हो गई. वहीं, 48 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रामनिवास मीणा के साथ 42 वर्षीय लीला पत्नी अमर सिंह मीणा निवासी गण माता मंदिर के पीछे बाड़ी थाना बाड़ी घायल हो गई.

पढ़ें : धौलपुर में बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

इसके साथ बाइक सवार 25 वर्षीय सत्यवीर जाटव पुत्र रामसेवक अजर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाइक सवार युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार : टेंपो और बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर होने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टेंपो के अंदर से फंसे घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, लोगों ने बताया कि दुर्घटना में टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत होने के साथ दो महिला घायल हो गईं. वहीं, बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है. वहीं, मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है.

बाड़ी सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक योगेश कुमार के मुताबिक सोमवार को बसेड़ी रोड पर पंजाबी पुरा के पास बसेड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो से बाड़ी की तरफ से जा रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई. दुर्घटना में टेंपो सवार शैलेश पुत्र श्याम सुंदर गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी रेवई की मौत हो गई. वहीं, 48 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रामनिवास मीणा के साथ 42 वर्षीय लीला पत्नी अमर सिंह मीणा निवासी गण माता मंदिर के पीछे बाड़ी थाना बाड़ी घायल हो गई.

पढ़ें : धौलपुर में बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

इसके साथ बाइक सवार 25 वर्षीय सत्यवीर जाटव पुत्र रामसेवक अजर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाइक सवार युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार : टेंपो और बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर होने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टेंपो के अंदर से फंसे घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, लोगों ने बताया कि दुर्घटना में टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत होने के साथ दो महिला घायल हो गईं. वहीं, बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.