धौलपुर. कोतवाली पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान रास्ते में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार से 72 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद (dholpur hemp smuggling case) किया है. कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात को ए श्रेणी की नाकाबंदी चल रही थी. इस दौरान मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित सागरपारा चेकपोस्ट और सागरपारा आरटीओ चेक पोस्ट के बीच एक स्कॉर्पियो संदिग्ध तौर पर खड़ी होने की सूचना मिली.थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को स्कॉर्पियो से गांजे की महक आ रही थी.
संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 72 किलो 600 ग्राम गांजा मिला. गाड़ी के सड़क पर खराब हो जाने की वजह से तस्कर उसे मौके पर ही छोड़ कर भाग गए थे. थाना प्रभारी के मुताबिक भोपाल के नंबर की स्कॉर्पियो होने की वजह से संभावना जताई जा रही है कि तस्कर भोपाल (मध्य प्रदेश) से उत्तर प्रदेश की ओर गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे.
आरोपियों की राजस्थान में एंट्री होते ही गाड़ी खराब हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित गांजे को जब्त कर लिया है. पूरे मामले में स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है.