ETV Bharat / state

डकैतों की धरपकड़ के लिए चंबल के बीहड़ों में पुलिस का सर्चिंग अभियान, एसपी ने कहा- जल्द होगा डकैतों का खात्मा

धौलपुर पुलिस की क्यूआरटी टीम और डीएसटी टीम के साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने डकैत मुकेश ठाकुर, डकैत कल्याण ठाकुर, डकैत फौजी उर्फ अविनाश एवं डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. धौलपुर एवं राजाखेड़ा इलाके में चंबल नदी के बीहडों में पुलिस के जवानों ने खाक छानी, लेकिन डकैतों की गैंग का पुलिस को सुराग नहीं लग सका.

search operation of dholpur police, dacoit in dholpur
डकैतों की धरपकड़ के लिए चंबल के बीहड़ों में पुलिस का सर्चिंग अभियान
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:59 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम एवं डीएसटी टीम के साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने डकैत मुकेश ठाकुर, डकैत कल्याण ठाकुर, डकैत फौजी उर्फ अविनाश एवं डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. धौलपुर एवं राजाखेड़ा इलाके में चंबल नदी के बीहडों में पुलिस के जवानों ने खाक छानी, लेकिन डकैतों की गैंग का पुलिस को सुराग नहीं लग सका.

डकैतों की धरपकड़ के लिए चंबल के बीहड़ों में पुलिस का सर्चिंग अभियान

एसपी केशव सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया धौलपुर जिले के बीहड़ों से अधिकांश डकैत गिरोह का खात्मा किया जा रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में डकैत केशव गुर्जर, डकैत मुकेश ठाकुर, डकैत कल्याण ठाकुर, डकैत फौजी उर्फ अविनाश एवं बजरी माफिया सक्रिय हैं. सक्रिय डकैत गैंग को खत्म करने के लिए जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम एवं विभिन्न पुलिस थानों से टीम गठित कर चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- झालावाड़: रिंकू शर्मा हत्याकांड व राकेश टिकैत की टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ धौलपुर चंबल नदी के भीड़ एवं राजाखेड़ा इलाके में डकैतों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई है, लेकिन पुलिस की आमद रफद को देख कुछ गिरोह मध्य प्रदेश की तरफ पलायन कर सकते हैं. धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का सीमावर्ती होने के कारण बदमाशों को फरार होने में सुगमता रहती है. उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं बदमाशों पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है. सभी डकैतों के गिरोह पुलिस की रडार पर हैं, जिनका धौलपुर पुलिस द्वारा शीघ्र खात्मा किया जाएगा.

धौलपुर. जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम एवं डीएसटी टीम के साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने डकैत मुकेश ठाकुर, डकैत कल्याण ठाकुर, डकैत फौजी उर्फ अविनाश एवं डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. धौलपुर एवं राजाखेड़ा इलाके में चंबल नदी के बीहडों में पुलिस के जवानों ने खाक छानी, लेकिन डकैतों की गैंग का पुलिस को सुराग नहीं लग सका.

डकैतों की धरपकड़ के लिए चंबल के बीहड़ों में पुलिस का सर्चिंग अभियान

एसपी केशव सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया धौलपुर जिले के बीहड़ों से अधिकांश डकैत गिरोह का खात्मा किया जा रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में डकैत केशव गुर्जर, डकैत मुकेश ठाकुर, डकैत कल्याण ठाकुर, डकैत फौजी उर्फ अविनाश एवं बजरी माफिया सक्रिय हैं. सक्रिय डकैत गैंग को खत्म करने के लिए जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम एवं विभिन्न पुलिस थानों से टीम गठित कर चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- झालावाड़: रिंकू शर्मा हत्याकांड व राकेश टिकैत की टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ धौलपुर चंबल नदी के भीड़ एवं राजाखेड़ा इलाके में डकैतों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई है, लेकिन पुलिस की आमद रफद को देख कुछ गिरोह मध्य प्रदेश की तरफ पलायन कर सकते हैं. धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का सीमावर्ती होने के कारण बदमाशों को फरार होने में सुगमता रहती है. उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं बदमाशों पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है. सभी डकैतों के गिरोह पुलिस की रडार पर हैं, जिनका धौलपुर पुलिस द्वारा शीघ्र खात्मा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.