धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कार्रवाई कर 12 साल से साधु का वेश बनाकर घूम रहे अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्थाई वारंटी है. साधु का वेश बनाकर ठिकाने बदलकर लगातार फरार चल रहा था.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के 12 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी योगेंद्र उर्फ महंत रामगिरी मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित उमरी गांव में देखा गया है. 45 वर्षीय योगेंद्र की धर पकड़ के लिए मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
पढ़ें धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिस टीम को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने मुखबिर की निशानदेई पर मौके पर पहुंचकर स्थाई वारंटी एवं अपहरण के आरोपी योगेंद्र उर्फ रामगिरी को धर दबोचा है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी विगत 12 साल से साधु का बेश बनाकर ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. अनुसंधान पूरी होने के बाद योगेंद्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें आगरा से ड्यूटी कर लौट रहे रेलवे कर्मचारी की ट्रैक के पास मिली लाश, हादसे का अंदेशा