धौलपुर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. 27 नवंबर 2020 को शहर के स्टेशन रोड पर पांच आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पीड़ित से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं दो हजार की नगदी चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था. इसमें पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, अपराधियों एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया 27 नवंबर 2020 को शहर निवासी सुनील पुत्र सत्यनारायण टेंपो से रेलवे स्टेशन पर जा रहा था. टेंपो में 5 लोग पूर्व से ही बैठे हुए थे. टेंपो चालक ऑटो को रेलवे स्टेशन से पूर्व ही सूनसान स्थान पर झाड़ियों में ले गया.
यह भी पढ़ें- प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट पर तैनात किए गए ATS कमांडो
इस बीच रात में आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर मारपीट की थी. पांचों बदमाश पीड़ित से पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन एवं करीब 2000 रुपए की नगदी चाकू की नोक पर लूट कर फरार हुए थे. पीड़ित सुनील ने 28 नवंबर को स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर थाना हाजा से बदमाश भीमा उर्फ भीमसेन पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर निवासी जेल के पास धौलपुर एवं शाहरुख खान पुत्र मुन्ना निवासी मदीना कॉलोनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया आरोपियों के कब्जे से लूट की सामग्री को भी बरामद किया है.