धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लिया है. बजरी माफिया से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए इलाके में लगातार नाकाबंदी कराई जा रही है. रविवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रक भरतपुर की तरफ जा रहे हैं. एनएच 123 पर राजौरा खुर्द टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी को सघन किया गया.
पढ़ेंः पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक सदस्य को मिलेगी नौकरी
पुलिस टीम को देख अन्य ट्रक नाकाबंदी से पूर्व निकल गए. लेकिन एक ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक के अंदर त्रिपाल से ढकी हुई चंबल बजरी भरी हुई थी. पुलिस ने मौके से एक बजरी माफिया को हिरासत में ले लिया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल हिरासत में लिए गए बजरी माफिया 23 वर्षीय पुष्पेंद्र से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे बजरी परिवहन के ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.