ETV Bharat / state

धौलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात, कैदी अब परिजनों से कर सकेंगे बात - ई-मुलाकात व्यवस्था

धौलपुर जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस चलते बंदियों और कैदियों की मुलाकात को फिर से शुरू किया है. जिला जेल प्रबंधन ने जयपुर मुख्यालय से मिले आदेश पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई-मुलाकात सिस्टम को शुरू किया है. इस सिस्टम के जरिए कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे.

धौलपुर न्यूज़, E-Meeting System
धौलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात व्यवस्था
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 2:28 PM IST

धौलपुर. जेल में 22 मार्च 2020 से बंद बंदियों और कैदियों की मुलाकात को जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस चलते फिर से शुरू किया है. जेल में बंद कैदियों और बंदियों के अधिकारों का हनन ना हो, इसके लिए जेल प्रबंधन ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई-मुलाकात सिस्टम को शुरू किया है. जिला जेल प्रबंधन ने जयपुर मुख्यालय से मिले आदेश पर पूरे सिस्टम को फॉलो किया है.

दरअसल, इन दिनों कोरोना वायरस के चलते जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से मुलाकात के लिए परेशान हो रहे थे. कैदियों के परिजन भी मुलाकात के लिए भटक रहे थे. अब ई-मुलाकात सिस्टम के जरिए कैदी अपने परिजनों से रू-ब-रू होकर बात कर सकेंगे. इसके लिए एसटीडी सेवा भी शुरू की गई है. जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद 284 कैदियों के लिए ये व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट


जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि कैदी मुलाकात का समय जेल प्रशासन की तरफ से 5 मिनट का रखा गया है. इसमें कैदी अपने परिजनों से ऑनलाइन होकर 5 मिनट तक बातचीत कर सकता है. कैदी और उसके परिजनों द्वारा हुई बातचीत के डेटा को सेव भी किया जाएगा.

धौलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात व्यवस्था

गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेश पर 22 फरवरी से कैदियों की मुलाकात पर रोक लगाई गई थी. लेकिन, कैदियों के अधिकारों का हनन ना हो, इसके लिए जयपुर मुख्यालय से मिले आदेश पर ई-मुलाकात के सिस्टम को शुरू किया गया है.

इस प्रक्रिया के तहत हो सकेगी ई-मुलाकात

जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि परिजन अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउजर में prisons.nis.in/npip/public.home.aspx खोल कर मुलाकात पर क्लिक करें. सामने आए फॉर्म में सभी आपूर्ति कर सबमिट करें और ओटीपी डालकर ओके करें.आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर जेल प्रशासन की ओर से आवेदक को उसकी ई-मेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी.

इस दौरान दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड होगी. इसमें https://ecourtvc.nic.in भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें. ई-मेल पर दिए गए लिंक को ही ई-मुलाकात के लिए निर्धारित दिनांक और समय पर खोलें. साथ ही जॉइन कॉन्फ्रेंस पर क्लिक कर मैसेज में दिए गए चार अंकों के पिन डालकर जॉइन पर क्लिक करने पर बात हो सकेगी.

धौलपुर. जेल में 22 मार्च 2020 से बंद बंदियों और कैदियों की मुलाकात को जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस चलते फिर से शुरू किया है. जेल में बंद कैदियों और बंदियों के अधिकारों का हनन ना हो, इसके लिए जेल प्रबंधन ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई-मुलाकात सिस्टम को शुरू किया है. जिला जेल प्रबंधन ने जयपुर मुख्यालय से मिले आदेश पर पूरे सिस्टम को फॉलो किया है.

दरअसल, इन दिनों कोरोना वायरस के चलते जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से मुलाकात के लिए परेशान हो रहे थे. कैदियों के परिजन भी मुलाकात के लिए भटक रहे थे. अब ई-मुलाकात सिस्टम के जरिए कैदी अपने परिजनों से रू-ब-रू होकर बात कर सकेंगे. इसके लिए एसटीडी सेवा भी शुरू की गई है. जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद 284 कैदियों के लिए ये व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट


जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि कैदी मुलाकात का समय जेल प्रशासन की तरफ से 5 मिनट का रखा गया है. इसमें कैदी अपने परिजनों से ऑनलाइन होकर 5 मिनट तक बातचीत कर सकता है. कैदी और उसके परिजनों द्वारा हुई बातचीत के डेटा को सेव भी किया जाएगा.

धौलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात व्यवस्था

गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेश पर 22 फरवरी से कैदियों की मुलाकात पर रोक लगाई गई थी. लेकिन, कैदियों के अधिकारों का हनन ना हो, इसके लिए जयपुर मुख्यालय से मिले आदेश पर ई-मुलाकात के सिस्टम को शुरू किया गया है.

इस प्रक्रिया के तहत हो सकेगी ई-मुलाकात

जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि परिजन अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउजर में prisons.nis.in/npip/public.home.aspx खोल कर मुलाकात पर क्लिक करें. सामने आए फॉर्म में सभी आपूर्ति कर सबमिट करें और ओटीपी डालकर ओके करें.आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर जेल प्रशासन की ओर से आवेदक को उसकी ई-मेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी.

इस दौरान दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड होगी. इसमें https://ecourtvc.nic.in भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें. ई-मेल पर दिए गए लिंक को ही ई-मुलाकात के लिए निर्धारित दिनांक और समय पर खोलें. साथ ही जॉइन कॉन्फ्रेंस पर क्लिक कर मैसेज में दिए गए चार अंकों के पिन डालकर जॉइन पर क्लिक करने पर बात हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.