धौलपुर. जिले के सर मथुरा उपखंड इलाके के राजकीय प्राथमिक एक स्कूल में शराबी शिक्षक (Dholpur Highly Intoxicated Teacher) की घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है. शिक्षक नशे की हालत में शनिवार को स्कूल पहुंच गया. स्कूल के प्रांगण में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. उसने बच्चियों को गलत इशारे भी किए. इससे नाराज ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी भी कर दी. नशेड़ी शिक्षक का बेहोशी की हालत का वीडियो जिले भर में वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक विजय सिंह मीणा शराब के नशे में आए दिन स्कूल पहुंच (Highly Intoxicated Teacher in Reaches School) जाता है. बच्चियों को शिक्षक गलत इशारे करता रहा है. शनिवार को ऐसा ही वाकया देखने को मिला. आरोपी शिक्षक नशे में चूर हो विद्यालय पहुंच गया.
पढ़ें-ऐसे शिक्षक पर शर्म आती है : बच्चों के सामने हुआ नग्न..शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात
शराब का सेवन इतना अधिक किया कि स्कूल प्रांगण में ही पसर गया. शिक्षक का अन्य साथी हाजिरी रजिस्टर लेकर सिग्नेचर कराने के लिए पहुंच गए, लेकिन शराब का सेवन इतना अधिक किया कि हाथ भी नहीं चल रहा था.
दूसरे वीडियो में आरोपी शिक्षक नशे की हालत में टल्ली पड़ा हुआ है. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल पर तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे तहसीलदार राजकुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. तहसीलदार ने शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.