धौलपुर. राजस्थान के मतदाता सत्यापन की सूची में धौलपुर पहले स्थान पर है. बता दें कि मतदाता सत्यापन कार्य के अंतर्गत मतदाता की सूची से आधार कार्ड का भौतिक सत्यापन का काम किया गया है. जिससे अवैध वोटर अलग हो जाएंगे.
वहीं, धौलपुर के पहले स्थान पर आने से जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने जिले के समस्त बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया.
जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में मतदाता सूची से आधार कार्ड का सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके धौलपुर के पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिला की वर्क प्रोग्रेस 16 प्रतिशत थी. कलेक्टर ने बताया कि धौलपुर का पदभार ग्रहण करने के 19 दिन बाद ही जिले को प्रदेश में पहले स्थान पर पंहुचा दिया है.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में एसडीएम, तहसीलदार और सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा है. वहीं, मतदाता सूची से प्रत्येक वोटर का वैरिफिकेशन कर आधार कार्ड से भौतिक सत्यापन किया गया है.