धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल में शनिवार को आरएसी परेड ग्राउंड पहुंच कर गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बेहद सादे ढंग से ही इस बार समारोह किया जाएगा. सरकार की ओर से इस संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने जिले में महिला शिक्षिकाओं के लिए संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला शिक्षिकाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दूरी और मास्क लगाने तथा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनिवार्यता पालना सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें: मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख
इस दौरान उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी, सीएमएचओ गोपाल प्रसाद गोयल, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,आयुक्त नगरपरिषद सौरभ जिंदल, जिला प्रभारी आत्मरक्षा केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.