ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा, आरएसी ग्राउंड में देखी व्यवस्थाएं - preparations for 26 January

धौलपुर कलेक्टर ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस बार कार्यक्रम बेहद सादे ढंग से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दूरी और मास्क लगाने तथा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनिवार्यता की पालना सुनिश्चित की जाए.

Dholpur District Collector inspection, धौलपुर की खबर
धौलपुर जिला कलेक्टर का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:59 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल में शनिवार को आरएसी परेड ग्राउंड पहुंच कर गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बेहद सादे ढंग से ही इस बार समारोह किया जाएगा. सरकार की ओर से इस संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने जिले में महिला शिक्षिकाओं के लिए संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला शिक्षिकाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दूरी और मास्क लगाने तथा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनिवार्यता पालना सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख

इस दौरान उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी, सीएमएचओ गोपाल प्रसाद गोयल, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,आयुक्त नगरपरिषद सौरभ जिंदल, जिला प्रभारी आत्मरक्षा केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल में शनिवार को आरएसी परेड ग्राउंड पहुंच कर गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बेहद सादे ढंग से ही इस बार समारोह किया जाएगा. सरकार की ओर से इस संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने जिले में महिला शिक्षिकाओं के लिए संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला शिक्षिकाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दूरी और मास्क लगाने तथा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनिवार्यता पालना सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख

इस दौरान उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी, सीएमएचओ गोपाल प्रसाद गोयल, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,आयुक्त नगरपरिषद सौरभ जिंदल, जिला प्रभारी आत्मरक्षा केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.