धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के कायस्थ पाड़ा मोहल्ले में मायके जा रही 40 वर्षीय पत्नी पर आक्रोशित पति ने सरिया से हमला कर दिया. आरोपी पति के हमले से पत्नी के सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. नाजुक हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.
पीड़िता विमलेश देवी (40) निवासी कायस्थ पाड़ा मोहल्ला ने बताया कि वह अपने मायके करौली जिले जा रही थी, लेकिन उसका पति राकेश विरोध कर रहा था. दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं होने के बाद पति ने सरिया से उसके सिर एवं हाथों पर हमला कर दिया. पीड़िता ने बताया आरोपी पति उसे सड़क पर भी पीटता रहा, लेकिन चीखने के बाद भी उसे बचाने कोई नहीं आया.
यह भी पढ़ें: जोधपुर की बिलाड़ा पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, रिवॉल्वर भी बरामद
आरोपी पति महिला को पीटकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने महिला के सिर एवं हाथों में गंभीर चोटें होने की बात बताई है. पीड़िता ने बताया उसका पति उसे आए दिन शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देता है. इससे पहले भी वह उसे पीट चुका है. पीड़िता विमलेश देवी ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष मारपीट के मामले में पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.