धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके की कुशवाहा कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब 28 वर्षीय युवक का शव मकान के अंदर कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना स्थल पर कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.
पढ़ेंः जयपुरः विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र की कुशवाहा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र सोमवार को खाना खाकर कमरे के अंदर सो गया था. लेकिन सुबह परिजनों ने देखा तो युवक कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया. युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया.
पढ़ेंः सागर जलाशय में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. वहीं घटना में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिरौती नहीं देने पर अपरहणकर्ता ने 10 बर्षीय बच्चे को उतारा मौत के घाट
वहीं धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में 10 बर्षीय बच्चे की तीन करोड़ रूपये की फिरौती नहीं मिलने पर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अपरहणकर्ता समेत दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया था.
गौरतलब है कि बसेड़ी कस्बे के नयावास निवासी 10 बर्षीय बालक, लव जायसवाल का 17 नवंबर 2019 को दोपहर करीब 1बजे के आसपास घर से अपहरण हो गया था. बालक की परिजनों ने तलाश की, लेंकिन कोई सुराग नहीं मिला था. इस दौरान बालक की दादी के मोबाइल पर अपहरणकर्ता ने बात कर तीन करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की थी.
फिरौती नहीं देने पर अपरहरणकर्ताओं ने जान से मरने की धमकी दी थी. जिसे लेकर बालक के पिता ने बसेड़ी पुलिस के समक्ष अपहरण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बालक का शव मंगलवार को सुबह बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय के पीछे नाले में बंद बारे में मिला था. जिससे कस्बे के लोगों में आक्रोश भड़क गया.
पढ़ेंः थाने में हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली
लोगों ने बालक के शव को ठकेल पर रखवाकर बाजार में जमकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी. मामले की खबर पर आईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण सिंह और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार हंगामा करते रहे. इस दौरान पुलिस ने साइवर सेल की मदद से लोकेशन खंगालकर मुख्य अपरहरणकर्ता सहित दो आरोपियों को दबोच लिया.