धौलपुर. जिले के सैपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के संगठन पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 14 दिसंबर 2019 को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. भाजपा की केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. सभा को सफल और कामयाब बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर लोगों से सम्पर्क स्थापित किये जा रहे है. राजस्थान प्रदेश से 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा के पिछले 6 वर्ष के कुशासन का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी.
पढ़ेंः धौलपुरः कोहरे और सर्दी का जनजीवन पर असर, लोगों की मुश्किल बढ़ी
वहीं मौजूदा केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान, मजदूर, मध्यम वर्गीय और व्यापारी वर्ग के साथ बड़ा छलावा किया है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. भाजपा धर्म मजहव और साम्प्रदायकता की राजनीति से आमजन को भृमित कर रही है. देश की मोदी सरकार आमजन के मुद्दों को भूल चुकी है.