धौलपुर. जिले की महिला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक महिला से शारीरिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने उत्तर प्रदेश के आगरा से धौलपुर आकर किराए का मकान लिया. आरोपी आगरा की ही 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले आया और डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.
आरोप है कि शादी की बात पर वह टालमटोल करता रहा और फिर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी मुज्जमिल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी तांत्रिक, भूत-प्रेत के नाम पर बालिका के साथ की थी क्रूरता
विगत 07 सितंबर, 2020 को उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया था कि वह तलाकशुदा है और करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी मुलाकात आगरा जिले के बजीरपुरा निवासी 25 वर्षीय मुजम्मिल से हुई. हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद आरोपी मुज्जमिल उसे शादी का झांसा देकर आगरा से धौलपुर ले आया और यहां किराए के मकान में साथ में ही रहने लगा. डेढ़ साल तक आरोपी उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन शादी नहीं.
शादी की बात पर आरोपी के टालमटोल करने पर पीड़ित महिला धौलपुर के महिला थाना पर पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मुज्जमिल के आगरा सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुज्जमिल धौलपुर आया हुआ है. सूचना पर पुलिस ने गुलाब बाग चौराहे से आरोपी मुज्जमिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के संबंध में आगरा जिले के संबंधित थाने से भी जानकारी मंगाई है.