धौलपुर. जेल में बंद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की पत्नी पूर्व दस्यु कोमेश गुर्जर ने बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें डकैत जगन गुर्जर को अजमेर जेल से धौलपुर जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है. डकैत जगन गुर्जर की पत्नी ने मुलाकात नहीं होने का हवाला देने के साथ अजमेर जेल में जगन गुर्जर को परेशान करने का आरोप लगाया है.
कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची पूर्व दस्यु कोमेश ने बताया कि 1 माह पूर्व धौलपुर जेल में बंद जगन गुर्जर को स्थानीय जेल प्रशासन ने अजमेर जेल शिफ्ट करा दिया है. जिससे परिवार को उससे मिलने में काफी परेशानी हो रही है. अजमेर पहुंचने में और आने में 3 दिन का समय लगता है. आने जाने का किराया काफी खर्च होता है. उसके साथ न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मुकदमों की तारीख नहीं हो पा रही है.
पढ़ेंः ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...
अजमेर जेल में डकैत जगन गुर्जर को स्थानीय प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है. डकैत जगन गुर्जर ने 5 दिन से अजमेर जेल में भूख हड़ताल कर दी है. जिसे लेकर धौलपुर कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश कर पूर्व दस्यु कोमेश ने डकैत जगन गुर्जर को अजमेर जेल से धौलपुर जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है.
पढ़ेंः उदयपुर: खेरवाड़ा थाना अधिकारी को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप
गौरतलब है कि 1 माह पूर्व जेल में बंद डकैत जगन गुर्जर ने जेल के अंदर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. वायरल हुए वीडियो के अंतर्गत जेल की सभी गतिविधियों को दर्शाया गया था. वायरल हुए वीडियो से जिले भर में सनसनी फैल गई थी. जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे.
जिसे लेकर धौलपुर जेल प्रशासन ने जयपुर मुख्यालय से आदेश लेकर हार्डकोर अपराधी डकैत जगन गुर्जर को हाई सिक्योरिटी की जेल अजमेर के लिए भेज दिया. वहीं बुधवार को पूर्व दस्यु कोमेश गुर्जर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर अपने पति डकैत जगन गुर्जर को धौलपुर जेल में शिफ्ट कराने की मांग की है.