धौलपुर. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ की धौलपुर शाखा की ओर से रेलवे की विभिन्न मांगों को लेकर एनएफआईआर नई दिल्ली और एनसीआरईएस इलाहाबाद मंडल के निर्देश पर भारत सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में धौलपुर एनसीआरईएस शाखा की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया, यह विरोध प्रदर्शन एनसीआरईएस के आगरा मंडल उपाध्यक्ष और स्थानीय शाखा के सचिव पीके सोनी के नेतृत्व में किया गया.
संघ के सचिव पीके सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से रेलवे को प्राइवेट सेक्टर में दिया जा रहा है. जिससे रेलवे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है. उसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों की मांगों में लगातार कटौती की जा रही है.
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगे एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए, जिससे भविष्य सुरक्षित. लार्जेज स्कीम पुनः लागू होना चाहिए. हार्डशिप एलाउंस सभी केटेगरी में सरकार को देना चाहिए. उसके अलावा ट्रैकमैन कैटेगरी में ग्रेड-पे 4200 और रनिंग कैटेगरी में ग्रेड-पे 4600 करना चाहिए.
पढ़ें- हाल-ए-मौसम: शीतलहर के कहर के बाद कई जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी, जयपुर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश
पोस्ट सरेंडर बंद करके रिक्त स्थान तुरंत भरने चाहिए. वहीं रेल आवास देखभाल की जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए. जिसे लेकर गुरूवार धौलपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ सेंटर रेलवे एम्प्लाइज संघ की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया. रेलवे कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा सरकार ने गंभीर होकर मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.