ETV Bharat / state

धौलपुरः कुख्यात डकैत राकेश डोयला के कब्जे से पुलिस ने मुक्त कराई नाबालिग लड़की

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैत राकेश डोयला को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक नाबालिग को दस्तयाब किया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग 7 महीने की गर्भवती है.

dholpur news, etv bharat hindi news
पुलिस ने मुक्त कराई नाबालिग लड़की
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:28 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और बसई डांग थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़े गए डकैत राकेश डोयला के कब्जे से दस्तयाब की गई 16 वर्षीय नाबालिग 7 महीने की गर्भवती निकली है. पैरोल से फरार होने के बाद 5 हजार रुपए के इनामी डकैत राकेश डोयला ने 22 मार्च 2020 को बसई डांग क्षेत्र के गांव से हथियारों के बल पर रात के अंधेरे में अपने 6 से ज्यादा साथियों के साथ 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया था.

पुलिस ने मुक्त कराई नाबालिग लड़की

इस पूरे मामले के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इधर मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब डकैत को पकड़ने गई तो आरोपी राकेश डोयला के साथ एक नाबालिग को दस्तयाब किया. पुलिस ने जब नाबालिग गर्भवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया तो समिति सदस्य गिरीश गुर्जर से नाबालिग ने बस इतना ही कहा कि वह माता-पिता के पास जाना नहीं चाहती. ऐसे में उसे कहीं और भिजवा दिया जाए.

पढ़ेंः सीकर पुलिस ने 3 संदिग्ध महिलाओं और युवकों को पकड़ा, सामने आ रही ये बड़ी बात

नाबालिग की बात सुनकर बाल कल्याण समिति गिरीश गुर्जर ने मेडिकल करवाकर फिलहाल उसे चाइल्ड लाइन में रखवाया है. बसई डांग थाना एसएचओ बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी और नाबालिग दोनों को चंदीलपुरा के जंगलों दस्तयाब किया था.

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और बसई डांग थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़े गए डकैत राकेश डोयला के कब्जे से दस्तयाब की गई 16 वर्षीय नाबालिग 7 महीने की गर्भवती निकली है. पैरोल से फरार होने के बाद 5 हजार रुपए के इनामी डकैत राकेश डोयला ने 22 मार्च 2020 को बसई डांग क्षेत्र के गांव से हथियारों के बल पर रात के अंधेरे में अपने 6 से ज्यादा साथियों के साथ 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया था.

पुलिस ने मुक्त कराई नाबालिग लड़की

इस पूरे मामले के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इधर मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब डकैत को पकड़ने गई तो आरोपी राकेश डोयला के साथ एक नाबालिग को दस्तयाब किया. पुलिस ने जब नाबालिग गर्भवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया तो समिति सदस्य गिरीश गुर्जर से नाबालिग ने बस इतना ही कहा कि वह माता-पिता के पास जाना नहीं चाहती. ऐसे में उसे कहीं और भिजवा दिया जाए.

पढ़ेंः सीकर पुलिस ने 3 संदिग्ध महिलाओं और युवकों को पकड़ा, सामने आ रही ये बड़ी बात

नाबालिग की बात सुनकर बाल कल्याण समिति गिरीश गुर्जर ने मेडिकल करवाकर फिलहाल उसे चाइल्ड लाइन में रखवाया है. बसई डांग थाना एसएचओ बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी और नाबालिग दोनों को चंदीलपुरा के जंगलों दस्तयाब किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.