धौलपुर. जिला पुलिस की साइबर सेल ने नवाचार की शुरुआत करते हुए. पिछले 6 माह के दौरान लोगों के गुम और खोये हुए करीब 50 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बुलाकर सभी मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल वापस सुपुर्द कर दिये गए हैं. पुलिस की ओर से बरामद किये गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की साइबर सेल की टीम ने कड़ी मेहनत कर आमजन के खोये चोरी और गुम हुए करीब 50 मोबाइल फोन को बरमाद किया है. जिन मोबाइल फोन को साइबर सेल की ओर से बरामद किया गया है. उसके अभियोग संबंधित पुलिस थाने में पंजीकृत थे. साइबर सेल की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए पिछले 6 माह के दौरान लोगों के खोये, गुम एवं चोरी किये हुए मोबाइल को लोकेशन पर ट्रेस किया गया.
पढ़ें- अलवर: छुट्टियों से पहले ट्रेनें हुई फुल, यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी
पुलिस की साइबर सेल सभी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर करीब 50 मोबाइल फोन को अलग-अलग स्थान से बरामद किया है. जिनकी करीब 5 लाख 60 हजार रुपये कीमत बाजार में बताई जा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए सजग रहे. मोबाइल काफी महंगी कीमत के होते है. जिन लोगों के मोबाइल चोरी या फिर गुम हो जाते है. वह समय रहते पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराये. जिससे मोबाइल का गलत काम के लिए उपयोग नहीं हो सके. पुलिस ने बताया साइबर सेल टीम की ओर से मोबाइल का धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.