धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैपऊ चौराहे से घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. शातिर बदमाश देशराज पुत्र, नत्थी गुर्जर निवासी लालोनी और श्रीकेश पुत्र रामधन गुर्जर निवासी अमर खान, नगला 3 नवंबर 2019 को पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें- धौलपुरः फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत
हिरासत में लिए गए दोनों बदमाशों के चार साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश जिले के विभिन्न थानों से डकैती लूट और नकबजनी की घटनाओं में वांछित चल रहे थे. फिलहाल दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपियों से बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.
कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण चौधरी ने बताया, कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छाबा के निर्देश में जिले भर में बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.