बाड़ी (धौलपुर). उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. ऐसे में बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों सहित सभी कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक ली.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि अस्पताल में जो स्टाफ मौजूद है, वह सभी अधिक मेहनत करते हुए रोगियों को लाभान्वित करेगा. वहीं अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर जिला कलेक्टर महोदय ने कोई सुझाव नहीं दिया और जो पिछले 2 साल से ओटी बंद थी, इस पर जिला प्रशासन और जिला चिकित्सा विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया.
अब देखना है कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा राज्य में उनकी सरकार होते हुए किस तरह से अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन को इमरजेंसी में आने वाले घायल लोगों के लिए टीटी का इंजेक्शन, विभिन्न तरह की भरतपुर से होने वाली जांच लिखने के अधिकार को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल से चिकित्सकों को दिला पाते हैं कि नहीं.
पढ़ेः आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष
वहीं बैठक में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवेक अग्रवाल, बाड़ी उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल, तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल शर्मा, सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल, डॉ मेदीराम मीणा, डॉ दिनेश गौर सहित चिकित्सालय पर तैनात तमाम चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.