धौलपुर. विधायक शोभारानी कुशवाहा ने सोमवार को जिला अस्पताल में नवीन वार्ड एवं इकाइयों का फीता काटकर उद्घाटन किया. राज सरकार की मंशा के अनुरूप जिला अस्पताल की सुविधाओं में व्यापक इजाफा किया है. रूटीन बीमारी के मरीजों के साथ घातक बीमारी के लिए व्यवस्थाएं व्यापक की गई है. नौनिहाल बच्चों के लिए भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर आईसीयू की स्थापना की गई है.
अब नवजात को रेफर करने की नौबत नहीं आएगीः प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया सोमवार को जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाहा ने बेहतर सुविधाओं से युक्त वार्डों का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया मरीजों की समस्या को देखते हुए सीक्रेट ब्लड यूनिट की स्थापना की है. नवीनतम लेबर रूम भी बनाया गया है. एमएनसीयू आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉल का भी निर्माण कराया है. जिसके अंदर नौनिहाल बच्चों के भर्ती होने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया 1 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों के लिए बेहतर आईसीयू वार्ड भी स्थापित किया गया है. नवजात बच्चों को अब जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर करने की नौबत नहीं आएगी. उन्होंने बताया सभी वार्ड को उच्चतम दर्जे का बनाया गया है. सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मरीज और तीमारदारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बारां में बना पशु-पक्षियों के लिए पहला हाईटेक अस्पताल, कल सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ, जानें खासियत
शोभारानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभारः विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कहा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. निजी अस्पतालों की तरफ मरीजों का रुझान कम होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी हर मांग को उन्होंने पूरा किया है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से आमजन को 25 लाख तक के उपचार की बड़ी राहत दी है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश के मुरैना जिला एवं उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से सटा हुआ होने के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मरीज उपचार के पहुंचते हैं. राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मरीज पहुंचने पर जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार बनी रहती है.