धौलपुर. कोरोना मृतक व्यक्तियों के शव उठाने और मुक्तिधाम पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करने का कार्य करने वाले नगर परिषद सफाई जमादार टीम के 9 लोगों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार विपरीत परिस्थितियों में भी पूर्ण लगन और उत्साह से असाधारण कार्य कर रहे हैं. उनके काम को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में सम्मानित किया. उन्होंने नगर परिषद के सफाई जमादारों को अपनी जान झोखिम में डालकर असाधारण कार्य को पूरी लगन से करने एवं मानवीय सेवा की अनोखी मिशाल पेश करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 51-51 सौ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.
पढ़ें- विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने धौलपुर प्रशासन को दिए 15 ऑक्सीजन सिलेंडर
जिला कलेक्टर ने कोरोना मृतकों के शवों को उठाने तथा दाहसंस्कार करने वाले सफाई जमादारों की भूरी-भूरी प्रसंशा की और तारीफ करते हुए उनके द्वारा किये गए असाधारण कार्य को करने वाले नगर परिषद के कार्मिकों का उत्सावर्धन किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपको हर तरह से मदद की जाएगी. पीपीई किट और मास्क आदि पहनकर ही प्रोटोकॉल की पालना का ध्यान रखते हुए अपने कार्य का निर्वहन करें.
इन 9 कर्मचारियों का हुआ सम्मान
कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मृतकों के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मानवीय सेवा की अनोखी मिशाल साबित करने वाले 9 नगर परिषद के सफाई जमादारों का सम्मान किया गया. जिनमें सफाई जमादार सुदामा, नरेश पुत्र विपती, राजेश पुत्र विपती, अमर पुत्र ईश्वर, सोनू पुत्र गावां, कपिल पुत्र सुगर सिंह, दीपक पुत्र अमर सिंह, अर्जुन पुत्र कमलेश नेहने का जिला कलक्टर ने सम्मान किया गया.