धौलपुर. जिले में सदर थाना इलाके के कासिमपुर गांव में दो पक्षों के लोगों में मामूली विवाद को लेकर हुए उपद्रव के बाद बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ बैठाकर समझाइश का प्रयास किया.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सदर थाना के कासिमपुर गांव में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में विवाद हुआ था. महिलाओं के मामूली विवाद में दोनों पक्षों के पुरुष भी शामिल हो गए.
मामूली झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों समाज के लोग लाठी-डण्डे लेकर आमने सामने हो गए. दोनों तरफ से हुए खुनी संघर्ष में एक पक्ष के करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. पुलिस ने मामले में 9 लोगों को हिरसत में भी लिया था, लेकिन घायल पक्ष के लोगों ने बदला लेने की नियत से दूसरे दिन सुबह सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लाठी डंडों और पत्थरों से एक पक्ष के घरों पर धावा बोल दिया. सैकड़ों की तादाद की भीड़ ने पीड़ितों के घरों में घुसकर आग लगाई और बाइकों को पत्थरों से तोड़ दिया.
पढ़ेंः धौलपुर: पानी भरने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 12 जने घायल
इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने बीते दिन मगंलवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को शिकायत प्रेषित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जान माल के बचाव की गुहार लगाई थी. इसी प्रकरण में बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को साथ लेकर गांव पहुंचे. यहां दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समझाइश की. वहीं प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.