ETV Bharat / state

सफाई को लेकर धौलपुर नगर परिषद ने कसी कमर

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:27 PM IST

धौलपुर नगर परिषद ने दीपावली पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार को बैठक की. जिसमें सभापति कमल कंसाना ने सफाई निरीक्षक समेत हेल्थ ऑफिसर और अधिशाषी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Dholpur City Council News, धौलपुर न्यूज

धौलपुर. दीपावली को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभापति कमल कंसाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभापति ने साफ-सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक, हेल्थ ऑफिसर, अधिशाषी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- दो दिवसीय धरने पर बैठे जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित

सभापति ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू की गई है. इसके लिए शहर को 9 जोनों में बांटा गया है, जिनके अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं सारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सभापति कमल कंसाना और उप सभापति इशरार खान करेंगे.

सभापति कंसाना ने बताया कि इस बार सफाई कर्मी ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे. दिन में तो सफाई रखी ही जाएगी साथ ही रात्रि को भी सफाई व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दीपावली तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं देने की बात कही.

सफाई को लेकर धौलपुर नगर परिषद ने कसी कमर

शहरवासियों से अपील करते हुए सभापति ने कहा कि सफाई समय के अनुसार दिन-रात चलेगी. कोई भी सड़क पर कचरा न डाले. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए 10 हजार जूट के थैले घर-घर बांटे जाएंगे. इस बार नगर परिषद की सभी सरकारी इमारतों में सजावट की जाएगी.

साफ-सफाई और सजावट वाली दुकान होगी सम्मानित

इस बार सभापति ने एक नई पहल शुरू की है. सभापति कमल कंसाना ने बताया कि जिस दुकान, गली की सजावट और सफाई अच्छी मिलती है. सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित लोगों की कमेटी के निर्णय पर उसे सम्मानित किया जाएगा.

धौलपुर. दीपावली को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभापति कमल कंसाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभापति ने साफ-सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक, हेल्थ ऑफिसर, अधिशाषी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- दो दिवसीय धरने पर बैठे जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित

सभापति ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू की गई है. इसके लिए शहर को 9 जोनों में बांटा गया है, जिनके अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं सारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सभापति कमल कंसाना और उप सभापति इशरार खान करेंगे.

सभापति कंसाना ने बताया कि इस बार सफाई कर्मी ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे. दिन में तो सफाई रखी ही जाएगी साथ ही रात्रि को भी सफाई व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दीपावली तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं देने की बात कही.

सफाई को लेकर धौलपुर नगर परिषद ने कसी कमर

शहरवासियों से अपील करते हुए सभापति ने कहा कि सफाई समय के अनुसार दिन-रात चलेगी. कोई भी सड़क पर कचरा न डाले. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए 10 हजार जूट के थैले घर-घर बांटे जाएंगे. इस बार नगर परिषद की सभी सरकारी इमारतों में सजावट की जाएगी.

साफ-सफाई और सजावट वाली दुकान होगी सम्मानित

इस बार सभापति ने एक नई पहल शुरू की है. सभापति कमल कंसाना ने बताया कि जिस दुकान, गली की सजावट और सफाई अच्छी मिलती है. सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित लोगों की कमेटी के निर्णय पर उसे सम्मानित किया जाएगा.

Intro:धौलपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है, जिसके लिए शुक्रवार को सभापति कमल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बार दीपावली पर शहर चमाचम नजर आएगा। नगर सभापति कमल कंसाना ने बैठक में सफाई निरीक्षक, हेल्थ ऑफिसर, अधिशाषी अभियंता आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Body:उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी गंदगी नजर ना आए, इसीलिए सड़कें, मोहल्ले, गालियां सब साफ दिखने चाहिए। सभापति ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए शहर को 9 जोनों में बांटा गया है, जिनके अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। वहीं सारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सभापति कमल कंसाना और उप सभापति इशरार खान करेंगे।सभापति कंसाना ने बताया कि इस बार सफाई कर्मी ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे, जो शहर में सफाई करेंगे। दिन में तो सफाई रखी जायेगी साथ ही रात्रि को भी सफाई व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। सभापति ने एक पहल करते हुए कहा कि इस बार बाजार में जिसकी दुकान, गली आदि की सजावट और सफाई अच्छी मिलती है तो सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रतिष्टित लोगों की गठित कमेटी द्वारा निर्णय पर उसे सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने दीपावली तक सभी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देने की भी बात कही और कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी दीपावली तक मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा।




Conclusion:शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सफाई समय के अनुसार दिन रात चलेगी और कोई भी सड़क पर कचरा नहीं डालें। यदि ऐसा करता हुआ मिलता है तो सम्बंधित के खिलाफ चालान काटा जाएगा। इस बार मिठाई और सब्जी विक्रेता भी लोगों को स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त शहर का संदेश देंगे। शहर प्लास्टिक मुक्त का संदेश देने के लिये 10 हजार जूट के थैले घर घर वितरित किये जायेंगे। वहीं इस बार नगर परिषद क्षेत्र में आने आने वाली सभी सरकारी इमारतों पर भव्य सजावट रहेगी, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
Byte - कमल कंसाना,सभापति नगर परिषद धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.