बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में एक टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. टेंपो के पलटने से उसमें सवार करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल युवक लीलाधर को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया .
बता दें कि हादसा तब हुआ जब महेश अपने भांजे लीलाधर और सूरज के साथ जिले में स्थित मचकुंड मेले में दुकान लगाने के लिए सामान लेकर टेंपो से जा रहे थे. लेकीन राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बीं पर स्थित गांव लहोरिया पुरा के पास टेंपो का संतुलन अचानक बिगड़ गया और टेंपो हाईवे पर लगी लोहे की एंगल से टकराकर पलट गया. वहीं टेंपो के पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः धौलपुर में मचकुंड मेले का हुआ आगाज, हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई डुबकी
सूचना पर पहुंची 108 की मदद से स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां लीलाधर की हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है.