राजाखेड़ा (धौलपुर). जिला भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को राजाखेड़ा विधानसभा की मनिया तहसील में प्रदेश सरकार की लचर व्यवस्था के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर काफी आरोप भी जड़ा.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आए दिन आम जन के लिए मुसीबत खड़ी करने का काम किया जा रहा है, जिसमें विद्युत विभाग की ओर से अघोषित बिजली कटौती अधिक बिजली दर का भुगतान वसूल किया जा रहा है. जिससे आमजन बहुत परेशान है. पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन बघेल ने प्रदेश सरकार पर डीजल-पेट्रोल कीमत में बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से आम जन काफी त्रस्त है. पूर्व राज्य मंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है. जिससे किसानों को तय रेट से अधिक की राशि में यूरिया खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
पढ़ें- धौलपुरः महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया 5 करोड़ का लोन
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की ओर से आमजन को सुविधा देने के लिए चलाई जाने वाली अधिकतर योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है. भाजपा जिला मंत्री नवल लोधा ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर चुनाव लड़ने वाली सरकार ने चुनाव जीतते ही क्षेत्र के युवाओं को गुमराह किया है.
पढ़ें- धौलपुरः ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए निकाली गई आरक्षण लॉटरी
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोंटी राणा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करती है. साथ ही चेतावनी देती है कि वर्तमान सरकार यदि अपनी गलतियों को नहीं सुधारती है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, भाजपा नेता अशोक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के जब्त शुदा लाइसेंसी हथियारों के नवीनीकरण और उनके ट्रांसफर के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है, जिसके जल्दी ही सार्थक परिणाम सामने देखने को मिलेंगे.