ETV Bharat / state

ऑटो खराब होने पर प्रसूता ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म - woman have to give birth to child on road

धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में एक प्रसूता ने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया. असल में जिस वाहन से प्रसूता को अस्पताल ले जाया जा रहा था, वह रास्ते में खराब हो गया. इसके चलते साथ में आई महिलाओं ने घेरा बनाकर सड़क पर ही प्रसूता की डिलीवरी करवाई.

delivery of woman on road in Dholpur
प्रसूता ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 5:49 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में गुरुद्वारा रोड पर बीती रात एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. प्रसूता के साथ मौजूद महिलाओं ने डिलीवरी करवाई. दरअसल, जिस ऑटो में प्रसूता को अस्पताल ले जाया जा रहा था, वह खराब हो गया था. इसके चलते बीच रास्ते ही डिलीवरी करवानी पड़ी.

मामला धौलपुर शहर के गुरुद्वारा रोड का बताया जा रहा है. बीती रात खराब सड़क मार्ग पर एक ऑटो द्वारा प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था. सड़क मार्ग पर गड्ढे होने की वजह से ऑटो खराब हो गया. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजन हताश हो गए और प्रसूता प्रसव पीड़ा से कराहती रही. परिजनों ने रात्रि में ही एंबुलेंस एवं अन्य साधन के लिए कोशिश भी की थी, लेकिन कुछ भी साधन नहीं मिल सका. आखिर में प्रसूता ने सड़क मार्ग पर ही बच्ची को जन्म दे दिया.

पढ़ें: रामगढ़ में एंबुलेंस में हुआ दो महिलाओं का प्रसव, सभी जच्चा-बच्चा स्वस्थ

साथ मौजूद महिलाओं ने घेरा बनाकर प्रसूता की डिलीवरी कराई. पूरे घटनाक्रम के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. परिजनों ने प्रसूता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गनीमत यह रही कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सड़क पर डिलीवरी होने से प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा ने बताया जिला अस्पताल में इस प्रकार का कोई भी पेशेंट भर्ती नहीं हुआ है. उन्होंने बताया शहर के निजी अस्पतालों में प्रसूता एवं उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. मामला बेहद गंभीर एवं चिंताजनक है. परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली जाएगी. उन्होंने बताया कमेटी गठित कर मामले की जांच भी की जाएगी.

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में गुरुद्वारा रोड पर बीती रात एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. प्रसूता के साथ मौजूद महिलाओं ने डिलीवरी करवाई. दरअसल, जिस ऑटो में प्रसूता को अस्पताल ले जाया जा रहा था, वह खराब हो गया था. इसके चलते बीच रास्ते ही डिलीवरी करवानी पड़ी.

मामला धौलपुर शहर के गुरुद्वारा रोड का बताया जा रहा है. बीती रात खराब सड़क मार्ग पर एक ऑटो द्वारा प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था. सड़क मार्ग पर गड्ढे होने की वजह से ऑटो खराब हो गया. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजन हताश हो गए और प्रसूता प्रसव पीड़ा से कराहती रही. परिजनों ने रात्रि में ही एंबुलेंस एवं अन्य साधन के लिए कोशिश भी की थी, लेकिन कुछ भी साधन नहीं मिल सका. आखिर में प्रसूता ने सड़क मार्ग पर ही बच्ची को जन्म दे दिया.

पढ़ें: रामगढ़ में एंबुलेंस में हुआ दो महिलाओं का प्रसव, सभी जच्चा-बच्चा स्वस्थ

साथ मौजूद महिलाओं ने घेरा बनाकर प्रसूता की डिलीवरी कराई. पूरे घटनाक्रम के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. परिजनों ने प्रसूता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गनीमत यह रही कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सड़क पर डिलीवरी होने से प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा ने बताया जिला अस्पताल में इस प्रकार का कोई भी पेशेंट भर्ती नहीं हुआ है. उन्होंने बताया शहर के निजी अस्पतालों में प्रसूता एवं उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. मामला बेहद गंभीर एवं चिंताजनक है. परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली जाएगी. उन्होंने बताया कमेटी गठित कर मामले की जांच भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.