धौलपुर. शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई. जब बरसात के बाद अचानक कार्यक्रम में करंट दौड़ गया. इस हादसे में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पल भर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. पूरी घटना धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमो गांव की है. जहां 17 अप्रैल बुधवार की रात करीब 8 बजे शादी समारोह की महफिल में बरसात होने पर अचानक करंट दौड़ गया. करंट दौड़ने से भात देने आए 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे शादी समारोह में मातम पसर गया.
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र कैलाश निवासी सैया जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमो में शादी समारोह में भात देने आया था. रात करीब 8:00 बजे सभी मेहमानों का दावत का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरु हो गई. बारिश शुरू हो तो ही करंट शादी समारोह में दौड़ गया. जिससे दीवान सिंह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन आनन-फानन में झुलसी हुई अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना आज गुरुवार को परिजनों ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.