बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र के गांव चिलाचोंद में 24 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
बताया जा रहा है कि दिवाली पर युवक जुआ खेलने में पैसे हार गया था. जिसके कारण युवक ने आत्महत्या की है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय सत्यनारायण पुलिस भर्ती परीक्षा की जयपुर में तैयारी कर रहा था और 7 नवंबर को उसने पुलिस अभ्यर्थी परीक्षा में भी भाग लिया था. परीक्षा देने के बाद युवक जयपुर से दिवाली के त्योहार पर गांव आया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे जुआ खेलने के लिए रुपए उधार दिए थे. जिसमें वह रुपए हार गया था. जिसके कारण मानसिक रूप से परेशान था और गांव के लोग रुपए मांगने के लिए दबाव बना रहे थे.
पढे़ंः छत पर 4 साल की बच्ची के साथ गंदी करतूत, मासूम ने रोते हुए बताई आपबीती
जिससे परेशान होकर सत्यनारायण ने गांव के बाहर खेत पर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, तो उनमें हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जिसका मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ है. उधर मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.