धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके के बसई नवाब कस्बा के समीप यूपी के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को लापता किशोरी का शव कुएं में शुक्रवार को मिला. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को (Dead body minor girl found in Dholpur) दी गई. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला आगरा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि किशोरी प्रेमी के साथ गयाब थी. वहीं, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या करने की आशंका जताई है.
आगरा जिले का मामला: मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गुरुवार देर शाम को गांव को युवक 16 साल की किशोरी को भगाकर ले गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद परिजनों ने खेरागढ़ थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. खेरागढ़ थाना पुलिस परिजनों के साथ लापता किशोरी की तलाशी में जुट गई. काफी खोजबीन करने के बाद शुक्रवार को किशोरी शव का गांव के पास कुएं में रस्सी से लटका मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आगरा की मोर्चरी में भिजवा दिया.
पढ़ें: जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका
किशोरी की मौत से परिवार में मचा कोहराम: 16 साल की किशोरी की मौत खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने गांव के ही एक दूसरे समाज के लड़के से प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों की आशंका पर खेरागढ़ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खेरागढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने कार्रवाई से संबंधित अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.