ETV Bharat / state

Dead Body in Chambal River : चंबल नदी में मिला नाबालिग बालिका का शव, नहीं हुई शिनाख्त - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर में चंबल नदी से बालिका का शव मिला है. फिलहाल शव की शिनाख्त (Girl Body Found in Chambal River) नहीं हो पाई है. पुलिस मृतका के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.

Dead Body of Minor Girl Found in Chambal River
चंबल नदी में मिला नाबालिग बालिका का शव
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:36 PM IST

धौलपुर. शहर के नजदीक चंबल नदी में रविवार को एक नाबालिग बालिका का शव तैरता हुआ मिला है. मामले का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसौरिया ने बताया कि सागर पाड़ा चौकी में रविवार को चंबल नदी में एक नाबालिग बालिका की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची सागर पाड़ा पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया डेड बॉडी नाबालिग बालिका की है. शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों की तलाश कर रही है.

पढ़ें. मानवता हुई शर्मसार! गंदे नाले में तैरता हुआ मिला नवजात बच्ची का शव

बाड़मेर में नाली मिला था नवजात का शव : 6 दिन पहले बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर में स्थित एक गंदे नाले में नवजात बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला था. इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर नवजात के शिशु के शव को नाले से बाहर निकल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए रखवाया गया.

धौलपुर. शहर के नजदीक चंबल नदी में रविवार को एक नाबालिग बालिका का शव तैरता हुआ मिला है. मामले का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसौरिया ने बताया कि सागर पाड़ा चौकी में रविवार को चंबल नदी में एक नाबालिग बालिका की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची सागर पाड़ा पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया डेड बॉडी नाबालिग बालिका की है. शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों की तलाश कर रही है.

पढ़ें. मानवता हुई शर्मसार! गंदे नाले में तैरता हुआ मिला नवजात बच्ची का शव

बाड़मेर में नाली मिला था नवजात का शव : 6 दिन पहले बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर में स्थित एक गंदे नाले में नवजात बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला था. इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर नवजात के शिशु के शव को नाले से बाहर निकल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए रखवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.