धौलपुर. जिले के सरमथुरा के महाकाल मंदिर के समीप झाड़ी में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. युवक की गर्दन पर चोट के निशान थे. युवक को मृत अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह महाकाल मंदिर के समीप रवि (28) का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन पड़ताल शुरू कर दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी केसर सिंह शेखावत खुद घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं डाॅग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की गई.
पढ़ेंः बाड़मेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
उधर, एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए डीएसपी प्रवेन्द्र सिंह महला के नेतृत्व थाना प्रभारी अनिल गौतम, एसआई अमित शर्मा, एसआई धर्मसिंह गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करावर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सोमवार को 2 लोगों के साथ बाइक पर देखा गया था मृतक
मृतक के रिश्तेदार विष्णु सेन ने बताया कि रवि सोमवार को 2 लोगों के साथ बाइक पर बैठकर कही गया था. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवारों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है.