धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नरेंद्र आदर्श विद्यालय के पीछे झाड़ियों में 65 वर्षीय वृद्ध की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. घटना का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मृतक के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी. वृद्ध की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम सा मच गया. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और मृतक वृद्ध का शव अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सैंपऊ कस्बा के पुराना बाजार निवासी 65 वर्षीय रामनिवास घर से टहलने के लिए निकले था, लेकिन काफी समय तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. परिजन वृद्ध की तलाश करने में जुट गए.
यह भी पढ़े: इस उम्र में साइकिल चलाने से दूसरों को मिलेगी प्रेरणा: आलोक क्लेर
वहीं कुछ देर बाद वृद्ध का शव कस्बे के निजी विद्यालय के पीछे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने मामले की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही वृद्ध के शव पर करंट से झुलसे हुए निशान भी मिले हैं.