धौलपुर. जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर के ममेरे भाई श्रीभान गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से एक अवैध पचफेर बंदूक के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश राम सागर ताल के पास वारदात के इरादे से घूम रहा था. लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने वारदात से पूर्व ही दबोच लिया, जिससे डकैत केशव गुर्जर के ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिल सकती है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, जिले में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने पुलिस की डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली, डकैत केशव गुर्जर का ममेरा भाई 30 वर्षीय श्रीमान गुर्जर पुत्र नरोत्तम गुर्जर निवासी अंबर खा का नगला, थाना इलाका कंचनपुर, राम सागर ताल के पास हथियार समेत वारदात के इरादे से घूम रहा है.
यह भी पढ़ें: सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत
मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को रवाना किया गया. सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बदमाश श्रीभान गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पचफेरा बंदूक के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. उन्होंने बताया, गिरफ्तार शुदा बदमाश श्रीभान गुर्जर कुख्यात डकैत केशव गुर्जर का ममेरा भाई है, जो पूर्व में डकैत गैंग के साथ संगीन वारदातों में शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें: सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छान रही बीहड़ों की खाक
उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान डकैत केशव गुर्जर के ठिकानों और अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.